आपकी कम सैलरी होने के बावजूद अब बन सकते हैं करोड़पति, आइए जाने

करोड़पति एक ऐसे शख़्स को कहते हैं जिसके पास एक करोड़ या उससे ज़्यादा हो। करोड़पति शब्द करोड़ से लिया गया है जो सौ लाख के बराबर होता है। दोस्तो इस दुनिया मे हर किसी का सपना होता है करोड़पति बनना। लेकिन हर किसी का सपना पूरा नही होता क्योंकि उसके पीछे कई कारण होते है। जैसे जरूरत से ज्यादा खर्च,कम सैलरी, गलत जगह निवेश करना। लेकिन आज हम आपके लिए लाए है पांच तरीके जिससे आप महीने के दौरान अनेक रुपये बचा सकते है आपको बस इन पैसों को म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करना है।जिससे एक निश्चित अवधि के बाद आप करोड़पति भी बन सकते है।आइये जानते है उन पांच उपायों के बारे में। 4. केवल जरूरी चीजों की ही खरीदारी करें: कई बार ऑनलाइन खरीदारी में लोग घर बैठे बेवजह की चीजें खरीद लेते हैं। आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के चक्कर में अनेक लोग पड़ जाते हैं और क्रेडिट कार्ड के चलते लोगों का पैसा खर्च हो जाता है। आप इस तरह की खरीदारी से बचें और महीने में 2000 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। इस राशि के निवेश से 20 वर्षों में आप 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। और आपने अगर इसको सही जगह निवेश किया तो इसका ब्याज भी आपको मिल सकता है। 3. महीने में एक बार बाहर खाने से बचें: एक मिडिल क्लास परिवार बाहर नाश्ता, लंच या डिनर पर करीब 2000 रुपये तक खर्च कर देता है। आप महीने में एक बार बाहर का खाना खाने से बचेंगे और इस राशि को निवेश करेंगे तो वही 20 वर्षों में 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। और इसपर ब्याज तो अलग ही मिलेगा। 2 पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करे उपयोग दोस्तो अगर आप भी रोज अपनी पर्सनल गाड़ी का उपयोग करते है तो किसी एक दिन अपनी निजी गाड़ी के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। गाड़ी में जो राशि पेट्रोल के लिए खर्च होगी उसकी SIP के जरिए इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। यह लंबी अवधि में आपको फंड जमा करने में मददगार साबित होगा। 1 बाहर फ़िल्म देखने और घूमने जाने से बचे दोस्तो हर महीने में 5 रविवार होते है ऐसे में कोई परिवार महीने के एक रविवार फ़िल्म देखने और घूमने तो जाता ही है।चार सदस्यों का परिवार किसी एक फिल्म पर और घूमने पर करीब 2500 से 3000 रुपये खर्च कर देता है। अगर आप इस राशि को इक्विटी फंड्स में निवेश करते हैं तो 20 वर्ष में 32 से 35 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

अन्य समाचार