Bihar Election Exit Poll: एग्जिट पोल में महागठबंधन आगे, जानिए कौन, कितनी सीटें दे रहा

Bihar Election Exit Poll : बिहार चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. अभी तक सामने आये कुछ एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर दिखाई रही है. ABP न्यूज़ और C वोटर के पोल में नीतीश वाले गठबंधन को 104 से 128 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि आरजेडी की अगुवाई वाले गठबंधन को 108 से 131 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. इस एग्जिट पोल के अनुसार जेडीयू को 38 से 46, बीजेपी को 66 से 74 और HAM को 0 से 4 सीटें मिल रही हैं. जबकि आरजेडी को 81 से 89, कांग्रेस को 21 से 29 और लेफ्ट को 6 से 13 सीटें मिल रही हैं.

टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के मुताबिक विपक्षी महागठबंधन को बिहार विधानसभा चुनावों में नेतृत्व करने का अनुमान है, जो बहुमत के निशान 122 से थोड़ा कम है. पोल के अनुसार NDA: 116 और MGB-120 सीटें मिलने का अनुमान है.टाइम्स नाउ और सी वोटर के पोल के अनुसार महागठबंधन को 120 और NDA को 116 सीटें मिलने की बात कही गई है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक पश्चिमी चंपारण की विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 19.14 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 20.16 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 19.71 प्रतिशत, मधुबनी में 20.20 प्रतिशत, सुपौल में 21.06 प्रतिशत और अररिया में 24.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.अधिकारियों ने बताया कि सभी 33,782 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हो हुआ. मतदान के लिए इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपीएटी मशीन लगाई गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए अर्ध सैनिक बलों की तैनाती गई है.चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार 78 विधानसभा क्षेत्रों में 2.35 करोड़ मतदाताओं में से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.12 करोड़ महिलाएं और 894 ''थर्ड जेंडर'' मतदाता हैं। इस चरण में जदयू के 37, भाजपा के 35, राजद के 46 उम्मीदवार और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.

अन्य समाचार