आगरा में खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्‍टर, इलाज के दौरान मौत

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चेकिंग के दौरान रोकने पर खनन माफियाओं ने सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने एक ट्रैक्टर पकड़ लिया जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। जानकारी के अनुसार थाना सैयां के अयेला चौराहे पर रविवार सुबह पुलिस की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान वहां से गुजरे खनन माफियाओं के दो ट्रैक्टर को सिपाही सोनू चौधरी ने रोकने का प्रयास किया। सिपाही के रोकने पर बेखौफ बदमाशों ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। स्थानीय लोग अएला से सोन गांव तक ट्रैक्टर वालों द्वारा फायरिंग की भी बात कह रहे हैं। पुलिस ने मौके पर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया और एक ट्रैक्टर पकड़ लिया। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सिपाही सोनू चौधरी को साथी पुलिसकर्मियों ने आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी अस्पताल और घटनाथल पर पहुंच गए। हाल ही में हुई थी शादी मामले में आज पूरे जिले का कार्यभार संभाल रहे एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने कहा कि यह एक दिल झकझोर देने वाली घटना है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि साल 2018 बैच के सोनू चौधरी मूल रूप से अलीगढ़ के तहसील खैर के थाना टप्पल के रहने वाले थे। इनकी अभी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। इनके भाई सेना में हैं और पिता की भी अभी कुछ समय पहले आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। -एजेंसियां

अन्य समाचार