जिस तलोजा जेल में अर्नब को ले जाया गया, वहां दाऊद के गुर्गे हैं, केंद्र और SC दे दखल: G.D बख्सी

मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को आज अलीबाग क्वारंटाइन सेंटर से तलोजा जेल भेज दिया गया. सुबह 9 बजे पुलिस वैन में अर्नब गोस्वामी को बैठाकर मुंबई पुलिस अलीबाग क्वारंटाइन सेंटर से तलोजा जेल गई।

अर्नब गोस्वामी को तलोजा जेल भेजे जानें के बाद रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा है कि केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को अर्नब मामलें में तत्काल दखल देना चाहिए क्योंकि जिस तलोजा जेल में अर्नब को ले जाया गया है वहां आतंकी दाऊद के गुर्गे हैं, अर्नब के साथ कुछ भी हो सकता है, जीडी बक्शी ने कहा कि अर्नब को सरबजीत सिंह नहीं बनाया जाना चाहिए।
बताते चलें कि सरबजीत सिंह भारत के नागरिक थे, धोखे से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे, पाकिस्तान ने उन्हें जेल में डाल दिया था वहां कैदियों ने सरबजीत सिंह की ह्त्या कर दी थी। रिटायर्ड आर्मी अफसर जीडी बख्शी ने कहा कि मुझे पता है कि आज रविवार है, अदालतें बंद हैं लेकिन इस मामलें में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना चाहिए। क्योंकि एक नागरिक की जान खतरे में हैं।
बताते चलें कि अर्नब गोस्वामी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है. जेल जाते वक्त अर्नब गोस्वामी ने कहा था कि मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, सुबह 6 बजे मेरे साथ धक्कामुक्की की गई, मेरी जान को खतरा है, मुझे मेरे वकील से नहीं मिलने दिया जा रहा है।
अर्नब के इतना कहते ही पुलिस ने वैन को काले कपडे से ढक दिया, ताकि अर्नब बोल न पाएं, बोले भी तो उनकी आवाज कहीं रिकॉर्ड न हो पाए. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या अर्नब मामलें में सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेती है या नहीं।गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी को मुंबई के इंटीरियर डिजाइनर अन्वय और उनकी मां को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था।

अन्य समाचार