बड़ी खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में घुसपैठ नाकाम करते समय एक जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया

देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर माउंटेन बाइक रैली आयोजित

उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित माउंटेन बाइक रैली को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
देहरादून: उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित माउंटेन बाइक रैली को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/Wkfnk0NvN7
मध्य प्रदेश: वन विभाग के अधिकारियों ने आज बड़वानी में भवर गढ़ किले के पास एक तेंदुए को पकड़
Madhya Pradesh: Officials of forest department captured a leopard near Bhawar Garh Fort in Barwani today. pic.twitter.com/vEu9mZQG9A
बंगाल: दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव घर से बरामद
West Bengal: Bodies of five people of the same family found today at their residence in Dakshin Dinajpur district."One body was found hanging & others had head injuries. Prima facie seems to be a case of murder & subsequent suicide. Further probe is on," say Police pic.twitter.com/tmeQbCCcgw
दिल्ली: सदर बाजार के लाहौरी गेट चौक पर भारी भीड़
दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच सदर बाजार के लाहौरी चौक पर लोग सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए खरीदारी करते दिखे।
Delhi: Huge crowd seen at Lahori Gate Chowk in Sadar Bazaar. pic.twitter.com/SNPMCnnEvw
मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना से ठीक होकर बॉम्बे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए
मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना से ठीक होकर बॉम्बे अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। उनकी पार्टी (RPI) के समर्थकों ने ढोल बजाकर उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/4771TljkFH
दिल्ली: प्रदूषण बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है
दिल्ली: प्रदूषण बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है।वायु गुणवत्ता बिगड़ने की वजह से दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (तस्वीरें शांतिपथ और राष्ट्रपति भवन के पास के इलाके से)DPCC के आंकड़ों के अनुसार आर के पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 403 ('गंभीर' श्रेणी) पर है। pic.twitter.com/rWYB4EQSTA
जम्मू-कश्मीर: माछिल सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में एक जवान शहीद
बीएसएफ के मुताबिक, कैप्टन सुदीप सरकार जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शहीद हो गए हैं।
इससे पहले भारतीय सेना की ओर से एक बयान में कहा गया था, "जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग पार्टी ने 7 और 8 नवंबर की मध्य रात को अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध मूवमेंट देखी गई। घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों में से एक आतंकवादी मारा गया। उसके पास से 1 एके राइफल और 2 बैग बरामद किए गए। ऑपरेशन जारी है।"
#UPDATE Constable Sudip Sarkar lost his life during the operation in Machil Sector. Reinforcements received from Indian Army. Joint operation still underway: Border Security Force (BSF). #JammuAndKashmir https://t.co/M9rZTcaoaO
राहुल बोले- नोटबंदी PM की थी सोची समझी चाल, ताकि जनता के पैसे से 'मोदी-मित्र' पूंजीपतियों का कर्ज किया जा सके माफ
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "नोटबंदी पीएम की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से 'मोदी-मित्र' पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय कर्ज माफ किया जा सके। गलतफहमी में मत रहिए- गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज बुलंद कीजिए।"
नोटबंदी PM की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से 'मोदी-मित्र' पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय क़र्ज़ माफ़ किया जा सके।ग़लतफ़हमी में मत रहिए- ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी।इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए। #SpeakUpAgainstDeMoDisaster pic.twitter.com/WIcAqXWBqA
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी का सुरक्षित चुनाव कराना हमारी लक्ष्य: डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित तरीके से संपन्न हों। उसी के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।"
मुंबई: अंधेरी और खारघर इलाकों में छापेमारी के दौरान एक कथित ड्रग पेडलर गिरफ्तार
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा 7 और 8 नवंबर की रात को मुंबई के अंधेरी और खारघर इलाकों में छापेमारी के दौरान एक कथित ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया।
One alleged drug peddler arrested after Narcotics Control Bureau conducted raids at Andheri and Kharghar areas on the intervening night of 7th and 8th November. #Maharashtra
कमला हैरिस के चुनाव जीतने के बाद तमिलनाडु के मंत्री आर.कामराज ने उनके पैतृक गांव में पूजा की
कमला हैरिस के अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने के बाद तमिलनाडुके मंत्री आर.कामराज ने उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में मंदिर में पूजा की। कमला हैरिस के पैतृक गांव में लोग मिठाई बांटकर जश्न मना रहे हैं।
Tamil Nadu:State Min R Kamaraj offers prayers at a temple in Thulasendrapuram,native village of US Vice President-elect Kamala Harris,for her victory in US polls."A woman hailing from this small village now holds one of highest positions in US. It's a proud moment,"says Kamaraj pic.twitter.com/MnKSDPl9jy
दिल्ली: पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनके घर पर उनसे मुलाकात की
# Delhi: Prime Minister Narendra Modi visits senior BJP leader Lal Krishna Advani's residence to celebrate latter's birthday today. Union Home Minister Amit Shah and BJP President JP Nadda also present. https://t.co/RVEDaIzhqj pic.twitter.com/sMlrarfo8O
Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets senior BJP leader Lal Krishna Advani at latter's residence on his birthday today. Union Home Minister Amit Shah and BJP President JP Nadda also present. https://t.co/RVEDaIzhqj pic.twitter.com/81Nxt6MQLC
कमला हैरिस के मामा बोले- मुझे पता था वो चुनाव जीतने जा रही है
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाली कमला हैरिस के मामा जी बालचंद्रन ने कहा, "मुझे पता था कि वह जीतने जा रही है, इसलिए मैं तनाव में नहीं था। मैं चाहता था कि अंतिम परिणाम घोषित किए जाएं ताकि मैं जा कर सो जाऊं।"
I knew she was going to win, so I was not tensed. I wanted the final results to be declared so that I could go and sleep: G Balachandran, Maternal uncle of US Vice President-elect Kamala Harris, in Delhi pic.twitter.com/dzbNL2LYmm
नोटबंदी के 4 साल पूरे होने पर राहुल गांधी बोले- नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीबों पर आक्रमण था
नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, "नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर आक्रमण था। नोटबंदी हिंदुस्तान की असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था। हमें इस आक्रमण को पहचाना पड़ेगा और पूरे देश को इस आक्रमण के खिलाफ मिलकर लड़ना पड़ेगा।"
नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार पर आक्रमण था। नोटबंदी हिंदुस्तान की असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था। हमें इस आक्रमण को पहचाना पड़ेगा और पूरे देश को इस आक्रमण के खिलाफ मिलकर लड़ना पड़ेगा: श्री @RahulGandhi#SpeakUpAgainstDeMoDisaster pic.twitter.com/jgZtFiNlLO
जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक आतंकी मारा गया: भारतीय सेना
भारतीय सेना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग पार्टी ने 7 और 8 नवंबर की मध्य रात को अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध मूवमेंट देखी गई। घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों में से एक आतंकवादी मारा गया। उसके पास से 1 एके राइफल और 2 बैग बरामद किए गए। ऑपरेशन जारी है।
Suspicious movement of unidentified persons detected by patrolling party at Machil Sector (J&K) on intervening night of 7 & 8 Nov. Terrorists trying to infiltrate intercepted; contact established. One terrorist eliminated; 1 AK rifle & 2 bags recovered. Op underway: Indian Army
मध्य प्रदेश: जिला प्रशासन ने आज इंदौर में कंप्यूटर बाबा से संबंधित एक अवैध निर्माण को ढहाया
# Madhya Pradesh: District Administration today demolished an illegal construction belonging to Computer Baba in Indore."Six people have been detained as they tried to obstruct demolition process," says Additional District Magistrate (ADM), Indore pic.twitter.com/iX7ggDRk0k
तेलंगाना में कल कोरोना के 1440 नए केस आए सामने, पांच लोगों की मौत
Telangana recorded 1,440 new #COVID19 cases, 1,481 recoveries and 5 deaths yesterday.Total number of cases now at 2,50,331 including 2,29,064 recoveries, 1,377 deaths, and 19,890 active cases: State Health Department pic.twitter.com/29wsAprF6t
'जो बिडेन ने चुनाव अभियान के दौरान भारतीय-अमिरीकी समुदाय से किया था संवाद'
टेक्सास के ह्यूस्टन के एक्सपेडियन में सीईओ जितेन अग्रवाल बिडेन की जीत पर कहा, "अपने चुनाव अभियान के दौरान वह (जो बिडेन) भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच पहुंचे थे और रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए थे।"
During his election campaign, he (Joe Biden) had reached out to Indian-American community & had expressed his views about further boosting the strategic relationship b/w India & US: Jiten Agarwal, CEO at Expedien, in Houston (Texas) on victory of Democrat Joe Biden.#USElection pic.twitter.com/tSGJGwLmSl
देश में 24 घंटे में कोरोना के 45,674 नए केस आए सामने, 559 लोगों की गई जान
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,674 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 85,07,754 हुई। 559 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,26,121 हुई। देश में 3,967 की कमी के बाद सक्रिय मामले 5,12,665 हो गई। 49,082डिस्चार्ज के बाद ठीक हुए मामले 78,68,968 हो गए।
With 45,674 new #COVID19 infections, India's total cases surge to 85,07,754. With 559 new deaths, toll mounts to 1,26,121Total active cases are 5,12,665 after a decrease of 3,967 in last 24 hrs.Total cured cases are 78,68,968 with 49,082 new discharges in the last 24 hrs pic.twitter.com/SBcrl5vF5Q
तमिलनाडु: कमला हेरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया
तमिलनाडु: कमला हैरिस के अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने के बाद उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में लोगों ने पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। pic.twitter.com/O7KmYsXhAS
पटना के पालीगंज में पूर्व मुखिया संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज में आज पूर्व मुखिया संजय वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। पूरे मामले की जांच कर रह है।
Bihar: Former mukhiya Sanjay Verma shot dead in Patna's Paliganj earlier today. Police reached the incident site; further investigation underway.
प्रयागराज: चेकिंग के दौरान अपराधी ने पुलिस पर की फायरिंग
प्रयागराज के एसएसपी ने कहा, "चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति ने हम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के दौरान उस व्यक्ति को गोली लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि इसने पहले काफी चेन छीनी हैं। पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।"
तमिलनाडु में कमला हैरिस के पैतृक गांव में जश्न का माहौल
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव जीतने वाली कमला हैरिस के पैतृक गांव तमिलनाडु के थुलेसेंद्रपुरम में जश्न का माहौल है। उनके गांव में मिठाई बांटी जा रही हैं। वहीं, महिलाओं ने रंगोली बनाकर बधाई दी है।
Tamil Nadu: People in Thulasendrapuram, the native village of US Vice President-elect Kamala Harris celebrate her #USElection win by putting up posters, distributing sweets and burning firecrackers. https://t.co/pmd7P3xkjI pic.twitter.com/Aa7mVVQIwP
मिजोरम में कोरोना के 57 नए केस आए सामने
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,090 है जिसमें 562 सक्रिय मामले, 2,526 डिस्चार्ज हो चुके मामले और दो मौतें शामिल हैं।
57 new #COVID19 cases reported in Mizoram today, taking the total number of positive cases to 3,090 till date. Number of active cases is at 562 while 2,526 people have been discharged so far. Till date, two deaths reported in the state: Govt of Mizoram pic.twitter.com/00hjNO4FbZ
पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वे पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं।"
Prime Minister Narendra Modi wishes senior BJP leader Lal Krishna Advani on his birthday today; says, "I pray for his long and healthy life." pic.twitter.com/fqDRtLg61s
दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब
प्रदूषण बढ़ने की वजह से राजधानी दिल्ली में विजिबिलिटी कम हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार ITO में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 353 ('बहुत ही खराब' श्रेणी ) पर है।
Delhi: National capital continues to reel under pollution; visuals from Indira Gandhi International Airport area where Air Quality Index is in 'very poor' category. pic.twitter.com/F3rG2AhPdY
अमेरिका में चुनाव जीतने पर कमला हैरिस बोलीं- भारत से अमेरिका आने वाली मेरी मां ने नहीं की थी ये कल्पना
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद पर चुनाव जीतने के बाद भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अपनी मां को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि मेरी मां श्यामला गोपालन जब 19 साल की उम्र में भारत से यहां आईं, तो शायद उन्होंने भी इस पल की कल्पना नहीं की थी। लेकिन वह अमेरिका में इतनी गहराई से विश्वास करती थीं, जहां इस तरह का क्षण संभव है।
कमला हैरिस ने कहा, "मैं उनकी और पीढ़ियों के बारे में सोच रही हूं, ब्लैक महिलाओं, एशियाई, श्वेत, लैटिना, मूल अमेरिकी महिलाओं के बारे में, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में इस पल के लिए मार्ग प्रशस्त किया है।"
कमला हैरिस ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करना होता है, बलिदान देना होता है, लेकिन उसमें आनंद और प्रगति होती है क्योंकि हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने की शक्ति है।
I'm grateful to the woman most responsible for my presence her e today, my mother, Shyamala Gopalan Harris. When she came here from India at the age of 19, she maybe didn't imagine this moment. But she believed so deeply in America where moment like this is possible:Kamala Harris pic.twitter.com/B7pbDr6Z5q

अन्य समाचार