नवादा में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी जोरदार टक्‍कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्‍मी

जेएनएन, नवादा \गया। हिसुआ-नवादा पथ पर ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के समीप रविवार को हिसुआ से नवादा की ओर जा रही एक बेलोरो ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्‍कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी युवकों को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया। जख्मी युवकों में से एक की पहचान नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड 13 निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा।

सासाराम में अधूरे डिवाइडर से अाए दिन होते हैं हादसे- शहर के मॉडल थाना के समीप पुरानी जीटी रोड पर अधूरे डिवाइडर के मुहाने काफी घातक हो गए हैं। खासकर शाम के समय से रोशनी नहीं होने के कारण जानलेवा हो जाते हैं। अधूरे डिवाइडरों को पूरा करने और इसके मुहानों पर संकेतक लगाना दुर्घटना रोकने का एकमात्र उपाय है। लेकिन अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। जिससे पुरानी जीटी रोड इस समय सबसे ज्यादा खतरनाक बन गई है। इस रोड के डिवाइडर के मुहानों की मरम्मत व संकेतक लगाने को लेकर स्थानीय लोग कई वर्षों से आवाज भी उठा रहे हैं लेकिन आजतक इसपर प्रशासन की तरफ से कोई अमल नहीं हुआ ।
एसडीपीओ आवास के सामने बना डिवाइडर शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। अमूमन प्रत्येक दिन कोई न कोई बाइक या गाड़ी रोड डिवाइडर पर चढ़ कर पलट जा रही है । बुधवार की सुबह फजलगंज की ओर से आ रही एक बाइक यहां रोड डिवाइडर पर चढ़ गई। सवार चोटिल हो गया। जबकि गत दिनों में कई बाइक सवार गिरकर अबतक जख्मी हो चुके हैं। वाहन चालकों की मानें तो घटना का मूल कारण डिवाइडर शुरू होने से पहले न तो कोई सिंबल लगाया गया है और न ही रोड डिवाइडर को तरीके से बनाकर रंगा जा रहा है। जिससे अंधेरे में रोड डिवाइडर का पता चले।

अन्य समाचार