सिकटी में पुरुषों पर महिलाएं रहीं भारी

अररिया। तीसरे चरण के चुनाव में सिकटी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का आगाज दमदार और शानदार रहा। सिकटी विधानसभा सीट पर जनता ने जनार्दन बनकर 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला पूरी जिम्मेदारी के साथ ईवीएम में बंद कर दिया। सिकटी विधानसभा में 59.4 फीसद मतदान हुआ जिसमें नए मतदाताओं में युवा-युवतियां व नई बहुओं का भी अहम योगदान रहा। सिकटी विधानसभा के दो लाख 79 हजार 102 मतदाताओं के लिए 405 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जानकारी के अनुसार सिकटी विधानसभा से एक लाख 71 हजार 189 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 92 586 तथा पुरुष मतदाता 78 हजार 603 हैं । यहां 52 फीसद पुरुष व 67.6 फीसद महिला मतदाता का मतदान दर्ज किया गया। सिकटी प्रखंड में कुल 60 हजार 387 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया, जो 58.3 फीसद है। जिसमें महिला 66 फीसद 32 हजार 555 तथा पुरुष 51.2 फीसद 27 हजार 832 शामिल है ।


सिकटी विधानसभा के 34 फीसद मतदाताओं को अपवाद माने तो अन्य 66 फीसद मतदाताओं ने जमकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई है। गंगा-जमुनी और मतदान की तहजीब अधिकांश बूथों पर दिखी। लोकतंत्र को मजबूत बनाने को लेकर सभी साथ-साथ दिखे। इसका श्रेय सुरक्षा व्यवस्था को भी देनी होगी। वहीं मतदाता वी पैट की प्रशंसा कर रहे थे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार