10 नवंबर के मतगणना को लेकर गोपालगंज में अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

गोपालगंज में मंगलवार 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। मतगणना में कोई परेशानी या अनियमितता न हो, इसके लिए अधिकारियों को मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये मतगणना में कई तकनीकी पेचींदगी हैं। यही वजह है कि मतगणना अधिकारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया । इसमें उन्हें बैलेट यूनिट को खोलने, सुरक्षित की गई जानकारी को देखने और जानकारी रिकॉर्ड करने के लिए शहर के अम्बेडकर भवन के परिसर में प्रशिक्षित किया गया इसमें मतगणना हेतु काउंटिंग सुपरवाइजर,काउंटिंग असिस्टेंट व मतगणना माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण ज़िला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एजाजुल हक,अनवर हुसैन जितेंद्र पांडेय व शशि भूषण सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल एक हजार कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों को मतगणना से सम्बंधित सभी पहलुओ पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी । इस प्रशिक्षण में कॉउंटिंग से सम्बंधित प्रपत्रो को भरने का भी तरीका बताया गया

अन्य समाचार