जमीन विवाद को लेकर मारपीट में आधा दर्जन घायल

जीबीनगर थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दीक्षितपुर गांव निवासी नारायण प्रसाद की पत्नी ललिता देवी ने आवेदन देकर अपने पट्टीदार शिवजी प्रसाद, दिनेश प्रसाद समेत छह लोगों को आरोपित किया है। पीड़िता का कहना है कि अपने घर में काम कराने के लिए भाड़ा बंधवा रही थी। इस दौरान साजिश के तहत पट्टीदारों ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट की गयी। वहीं दूसरे पक्ष के शिवजी प्रसाद ने आवेदन में कहा है कि खेत में धान की कटनी करवा रहा था। लोगों ने बताया कि गौरीशंकर प्रसाद के घर से विवाद हुआ है। घर पहुंचने पर देखा कि मेरे घर पर सत्येंद्र प्रसाद के परिवार के लोग ईंट पत्थर फेंक रहे थे। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस मामले में नारायण प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, नीतीश कुमार, विकास कुमार को आरोपित किया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के मामले की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार