तेलंगाना में दर्ज हुए 1,440 नए कोविड-19 मामले

तेलंगाना में कोरोनावायरस मामलों ने रविवार को 2.50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नए 1440 मामले सामने आए हैं।

बीते दिन शनिवार को रात 8 बजे तक नए मामलों की तुलना में रिकवरी संख्या अधिक रही। इस संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 2,29,064 लोग ठीक हो गए हैं।
गौरतलब है कि मार्च के पहले सप्ताह में पहला मामला सामने आने के बाद से लगभग आठ महीनों में संक्रमण के कुल मामले 2,50,331 हो गए हैं।
राज्य में अब 19,890 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 17,135 होम या संस्थागत आइसोलेशन में हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में और पांच मरीजों के निधन के साथ राज्य में वायरस से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 1,377 हो गई है।
राज्य में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले 0.55 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 92.4 प्रतिशत के मुकाबले 91.50 प्रतिशत है।
नए मामलों में ग्रेटर हैदराबाद में 278, उसके बाद मेडचल मल्कजगिरी (133), रंगारेड्डी (112), भद्राद्री कोठागुडेम (97), खम्मम (91), नलगोंडा (70), करसनगर (68), सूयार्पेट (48), और सिद्दीपेट (42) का स्थान है।
तेलंगाना में अब तक कुल 46,18,470 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
ये लेख भी आपको पसंद आएंगे।
#Wildlife
#Adventure
#India 
#News
#World
#Viral Trending
#Latest News
#ViralNews
#Trending
#Lifestyle
#Uttar Pradesh
#Bihar
#Punjab
#Gujarat
#Delhi

अन्य समाचार