यूपी से आ रही टोयोटा कार से शराब बरामद

उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर टोयोटा कार से काफी मात्रा में शराब बरामद किया है। इससे पहले पुलिस द्वारा पीछा करते देख जमसिकरी पेट्रोल पंप के समीप सड़क जाम होने पर टोयोटा चालक व शराब कारोबारी वाहन छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी टोयोटा कार को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद कर लिया। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से यूपी से सीवान, छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, महमदपुर, मुजफ्फरपुर के शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि यूपी से शराब लेकर सीवान आने की सूचना के बाद उत्पाद इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद व अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। इसी क्रम में मैरवा चेकपोस्ट के समीप वाहनों की सघन तलाशी शुरू की गयी। शराब से लदी टोयोटा कार को रोकने के लिए सड़क पर कई वाहनों को खड़ा करना पड़ा। सड़क जाम होने से थोड़ी देर के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद शराब से लदी टोयोटा कार को जब्त कर उत्पात बैरक लाया गया। पुलिस ने टोयोटा कार की डिक्की से हरियाणा निर्मित 1080 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत बाजार में साढ़े चार लाख रुपए है। पुलिस टोयोटा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शराब कारोबारियों की पहचान करने में जुट गयी है। ताकि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब कारोबार में संलिप्त टोयोटा कार के मालिक व चालक पर कार्रवाई की जा सके। मौके पर एसआई उमेशचंद्र राय, अजीत कुमार, सुमेधा कुमारी थीं।

अन्य समाचार