आज से बैंकों व डाकघरों में सामान्य रूप से होंगे कार्य

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार से जिले के बैंकों व डाकघरों में कामकाज सामान्य हो जाएंगे। 95 प्रतिशत डाक कर्मी व 80 प्रतिशत बैंक कर्मियों के चुनावी ड्यूटी में चले जाने से करीब एक पखवाड़े से ग्राहकों को परेशानी हो रही थी। एक सप्ताह तक प्रधान समेत तमाम डाकघर बंद रहे। डाकघरों में केवल पोस्टल बैलेट व अति महत्वर्ण कार्य हो रहे थे। वहीं, बैंकों कर्मियों के अभाव में लेनदेन, केवाईसी, खाता खोलने से लेकर ड्रॉफ आदि बनाने के कार्य पर व्यापक असर पड़ा था।

ट्रेनिंग व दो चरणों के चुनाव के कारण एक पखवाड़े से बैंक व डाकघरों में सही से कामकाज नहीं हो रहा था। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से बैंकों में कामकाज सामान्य हो जायगा। हालांकि, 20 प्रतिशत बैंक कर्मियों को मतगणना के कार्य में लगाया गया है।

अन्य समाचार