पागल कुत्ते के काटने से महिला की बिगड़ी हालत,निकाल रही भौंकने की आवाज

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को पागल कुत्ते के काटने से जख्मी महिला को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। उसमें रैबिज पूरी तरह फैल चुका है। महिला के कुत्ते जैसे भौंकने व व्यवहार में अचानक बदलाव होने पर परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे हैं। जहां डॉक्टरों की देख-रेख में उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि जिले के फुलवरिया थाने के गणश डूमर गांव के सुबाष राम की पत्नी मंदोदरी देवी को चार नवंबर को गांव में एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते के काटने के बाद महिला को परिजन इलाज के लिए लेकर रेफर अस्पताल में गए। जहां महिला को एंटी रैबिज की सुई दी गई। इसके बाद उसकी स्थिति समान्य हो गयी। लेकिन, रविवार को महिला के व्यवहार में बदलाव देख परिजन हैरान हो गए। परिजनों ने बताया कि महिला से जब नाम-पता पूछा जा रहा है तो उसके मुंह से कुत्ते जैसे भौंकने की आवाज निकल रही है। खाने-पीने के लिए कुछ दिया जा रहा है कि जैसे कुत्ते खाने से पहले व पानी पीने से पहले व्यवहार करते हैं, ठीक वैसे ही महिला भी कर रही है।

-------------------------------
चौथी बार कुत्ते की शिकार हुई है महिला
गणेश डूमर गांव की महिला मंदोदरी देवी को चार नवंबर को पागल कुत्ते ने चौथी बार अपना निशाना बनाया। परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी पागल कुत्ता उन्हें तीन बार काट चुके हैं। हर बार कुत्ते के काटने पर उसे दिलवाया जा रहा था। लेकिन चार नवंबर को कुत्ते के काटने के बाद महिला के व्यवहार में बदलाव आ गया है।

अन्य समाचार