गोपालगंज में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकार, भीड़ भाड़ से बचें लोग

गोपालगंज : दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में अब लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। इस दौरान लोग कोरोना संक्रमण के प्रति बेपरवाह दिख रहे हैं। न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और ना ही अधिकांश लोग मास्क पहन रहे हैं। हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है। लेकिन कोरोना को लेकर जारी नियमों अनदेखी लोगों पर भारी पड़ सकती है। सिविल सर्जन ने डॉ.टीन सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण का मामला कम होने के साथ ही लोगों के इसके प्रति लापरवाही बढ़ने लगी है। लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। किसी भी स्तर पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि अब पर्व-त्यौहार का समय शुरू हो गया है। ऐसे में कदम-कदम पर सावधानी जरूरी है। मौसम बदल रहा है। इसलिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरुरत है। जहां तक हो सके पर्व- त्यौहार में भीड़-भाड़ से हर किसी को बचना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए तीन मूल मंत्र का हर किसी को पालन करना चाहिए। मास्क का नियमित उपयोग, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहना और दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन बहुत जरूरी है। लोगों की जागरुकता ही कोरोना को मात दे सकती है। उन्होंने बदल रहे मौसम को लेकर कहा कि बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए जाड़ा तकलीफदेह समय होता है। जाड़े का समय बुजुर्ग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा और हृदय रोगियों के लिए जोखिम भरा होता है। बीमार होने के कारण इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा इनमें अधिक होता है। इनके लिए बेहतर है कि ये घर में ही रहें। सामान्य व्यक्तियों के लिए भी सतर्कता बरतने की जरुरत है।

गोपालगंज में नौ नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 12 हुए संक्रमण से मुक्त यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार