रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए 34 टीमें तैनात रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए 34 टीमें तैनात

ठंड और कोहरा के कारण ट्रैक में आने वाली सिकुड़न की निगरानी के लिए 34 टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें मुजफ्फरपुर से हाजीपुर और समस्तीपुर रूट पर ट्रैक की निगरानी करेंगी। टीम रात दस बजे से अगले दिन सुबह तक ट्रैकों के सिकुड़न और इसके टूटने की जांच करेंगी। इंजीनियर विभाग ने रविवार को सभी टीम के सदस्यों को आवश्यक सामान उपलब्ध करा दिया है। एईएन दिलीप कुमार ने बताया कि ठंड का मौसम में शुरू होने के साथ ही कोहरा गिरने लगा है। ठंड अधिक पड़ने पर ट्रैक सिकुड़ जाता है। कई बार यह टूट भी जाता है। इसकी निगरानी के लिए टीम को टॉर्च, सिग्नल, जैकेट, पटाखे और अन्य सामग्री दी गयी हैं। इधर, ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए सोनपुर मंडल की ओर से रविवार को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को पंद्रह सौ पटाखा उपलब्ध कराया गया। कोहरा अधिक होने पर इसे आउटर सिग्नल से 200 मीटर की दूरी पर जलाया जाएगा। ट्रेन के गुजरने के समय यह पटाखा आवाज करता है। इससे लोको पायलट यह समझेंगे कि आगे सिग्नल है।

अन्य समाचार