अभियान चला कांडों की जांच में तेजी लाने का निर्देश

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब आपराधिक कांडों की जांच में तेजी आने की उम्मीद है। चुनाव को लेकर पुलिस की व्यस्तता बढ़ने से जांच धीमी पड़ गई थी। रविवार को एसएसपी ने थानेदारों व आईओ को अभियान चलाकर जांच में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है।

बीते सप्ताह ही शहर के डॉक्टरों, पैथोलॉजी सेंटर संचालक और दो व्यवसायियों से मोटी रंगदारी मांगी गई थी। जांच में इसके तार जेल से जुड़े होने की जानकारी मिली थी। इस बीच चुनाव ड्यूटी में आईओ के चले जाने से जांच धीमी पड़ गई। इस केस में अबतक पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं अहियापुर में बुआ-भतीजी की मौत की गुत्थी भी पुलिस अबतक नहीं सुलझा सकी है। मौत का कारण भी पुलिस नहीं पता लगा सकी है। बिसरा को जांच के लिए एफएसएल लैब नहीं भेजा जा सका है। मनियारी थाने के चौकीदार मोहम्मद जैद हत्याकांड में शामिल अपराधियों का सुराग पुलिस अबतक नहीं लगा सकी है।
अधिकांश थानों के पुलिस पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों में चुनाव कार्य के लिए भेजा गया था। इस वजह से आपराधिक कांडों की छानबीन बंद थी। अब अभियान चलाकर कांडों के निष्पादन व जांच में तेजी लायी जाएगी।
-जयंतकांत, एसएसपी

अन्य समाचार