मोतीझील पुल बना पार्किंग स्थल, जाम में फंसे एसडीओ

चुनाव खत्म होने के बाद दिवाली व छठ की खरीदारी के लिए रविवार को शहर के मोतीझील समेत सभी प्रमुख बाजारों में भीड़ उमड़ी। सुबह से ही खरीदार पहुंचने लगे थे। दोपहर बाद बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं होने पर गाड़ियां मोतीझील ओवरब्रिज पर ही खड़ी कर दी गईं। पुल के दोनों तरफ कार, ऑटो, बाइक व साइकिल लगा दी गई। इसका नतीजा यह हुआ कि दोपहर बाद ओवरब्रिज पर मात्र एक चौथाई जगह आने-जाने के लिए रह गई। इससे जाम भी लगा। इसमें एसडीओ वेस्ट एके दास भी फंसे।

पुल पर पार्किंग की वजह से धर्मशाला चौक और मोतीझील में जाम लग गया। इसमें फंसकर गाड़ियां रेंगती रहीं। पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। मोतीझील जाम होने से लोग कल्याणी-जवाहरलाल रोड होकर निकलने लगे। इससे जवाहरलाल रोड भी जाम की चपेट में आ गया। सरैयागंज टावर से बनारस बैंक रोड, सरैयागंज से सिकंदरपुर मोड़-अखाड़ाघाट भी जाम की चपेट में रहे। शाम चार बजे के बाद नगर थाने का पेट्रोलिंग दस्ता मोतीझील जाम को छुड़ाने के लिए जूझता रहा। दूसरी ओर अघोरिया बाजार चौराहे पर भी ट्रैफिक धीमी रही।

अन्य समाचार