रायगढ़ का इंजीनियर करवा चौथ के बाद पत्नी को बिना बताए घर से निकला, मुजफ्फरपुर में मौत, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कटरा थाना के धनौर निवासी इंजीनियर त्रिपुरारी कुमार नगर थाना के सरैयागंज स्थित एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध अवस्था में अचेत मिले। वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कार्यरत थे। नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात पहले सदर अस्पताल, फिर वहां से एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को जहर खाने से मौत होने की आशंका है। स्वजनों के इंतजार में रविवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। शव गृह में डेड बॉडी को रखा गया है।

यह है मामला
वे करवा चौथ के बाद पांच नवंबर को पत्नी को बगैर बताए रायगढ़ से निकले थे। उसके गायब होने पर पत्नी ने घर पर कॉल कर माता-पिता को जानकारी दी। तब ससुराल व मायके के लोग रायगढ़ पहुंचे। शनिवार की रात उसने स्वजनों से बात की और जहर खाने की बात कही। उसके बाद परिवार के लोगों ने नगर थाने की पुलिस को उसके गेस्ट हाउस में होने की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि देर रात जब वे लोग गेस्ट हाउस पहुंचे तो त्रिपुरारी कुमार फर्श पर गिरा हुआ मिला। उसका मोबाइल व कुछ कपड़े भी वहीं पर थे। उसे पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से रेफर किए जाने पर एसकेएमसीएच ले जाया गया। उसके स्वजनों का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने पर गेस्ट हाउस के उस कमरे की तलाशी ली जाएगी। मैनेजर ने दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरने की बात बताई है।

अन्य समाचार