मुझे अपनी टीम के सफर पर गर्व है : वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सफर रविवार को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली 17 रनों से हार के बाद खत्म हो गया। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को हालांकि अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।

वार्नर ने कहा कि उनकी टीम को शुरुआत में किसी ने भी मजबूत टीम या दावेदार के तौर पर नहीं देखा था, लेकिन फिर भी टीम क्वालीफायर में पहुंची।
मैच के बाद वार्नर ने कहा, पहली बात, किसी ने भी हमें शुरुआत में दावेदार नहीं माना था हर कोई तीन बड़ी टीमों दिल्ली, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बात कर रहा था। इसलिए मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।
वार्नर कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी टीम के लिए सकारात्मक पहलू रहे।
वार्नर ने कहा, नटराजन, राशिद खान, मनीष पांडे टीम के लिए सकारात्मक पहलू रहे। हमने दूसरे हाफ में जिस तरह की क्रिकेट खेली हम इसी तरह की क्रिकेट खेलना चाहते थे।
क्वालीफायर में हालांकि हैदराबाद की फील्डिंग काफी खराब रही। उसने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 78 रन बनाने वाले शिखर धवन के कुछ कैच छोड़े।
वार्नर ने कहा, आप अगर कैच छोड़ते रहोगे तो आप टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। मुझे लगता है कि हमने बल्ले और गेंद से तो ठीक किया लेकिन हमारी फील्डिंग ने हमें निराश किया।
खिलाड़ियों की चोटों को लेकर उन्होंने कहा, हां, चोटें थीं, लेकिन आपके पास जो है आपको उससे ही काम चलाना पड़ता है। हम जहां पहुंचे उस पर मुझे गर्व है, किसी ने हमें यहां नहीं सोचा था। 
ये लेख भी आपको पसंद आएंगे।
#Wildlife
#Adventure
#India 
#News
#World
#Viral Trending
#Latest News
#ViralNews
#Trending
#Lifestyle
#Uttar Pradesh
#Bihar
#Punjab
#Gujarat
#Delhi
#Buzz Trending
#Featured

अन्य समाचार