सर्दियों में गुड़ की चाय पीने से बढ़ती है इम्युनिटी और वजन रहता है कंट्रोल, जानें इसे बनाने का तरीका और फायदे

सर्दियों में गुड़ की चाय पीना किसी एनर्जी बूस्टर से कम नहीं है। गुड़ चीनी से कहीं ज्यादा फायदेमंद है। इससे वजन कंट्रोल में रहने के साथ कई बीमारियां भी ठीक होती है। कोरोना वायरस महामारी के समय में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुड़ की चाय बहुत फायदेमंद है। सामग्री :  2 - 4 सर्विंग3-4 बड़े चम्मच गुड़, कद्दूकस किया हुआ2 चम्मच चाय पत्ती4 छोटी इलायची, पिसी हुई1 छोटा चम्मच सौंफ (इच्छा अनुसार)2 कप दूध1 कप पानी1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडरस्वादानुसार अदरक विधि : एक टी पैन में एक कप पानी गर्म करें। गर्म पानी में इलायची, सौंफ, काली मिर्च पाउडर,  कुटी अदरक और चाय की पत्ती डालकर उबाल लें। जब चाय उबलने लगे, तो उसमें दूध डालकर एक उबाल और लगाएं। अब टी पॉट में गुड़ डालें और उसमें बनाई हुई चाय छान लें। इसे अच्छी  तरह मिलाएं जिससे कि गुड़ चाय में घुल जाएं।गुड़ की चाय तैयार है। ध्यान रहे गुड़ डालकर चाय को ज्यादा न उबालें, वरना चाय फट जाएगी। चीनी कम से पेट की चर्बी भी होगी कमजिन लोगों को गुड़ खाना ज्यादा पसंद नहीं है, उनके लिए तो इसकी चाय किसी वरदान से कम नहीं है। इस वजह से सर्दियों में वे कम चीनी खाएंगे तो सेहतमंद भी रहेंगे।

पाचन सिस्टम रखें दुरुस्तगुड़ की चाय पीने से पाचन सिस्टम दुरुस्त होता है और सीने में जलन भी नहीं होती। दरअसल गुड़ में बहुत ही कम आर्टिफिशल स्वीटनर होता है। चीनी के मुकाबले इसमें ढेरों विटमिन और मिनरल होते हैं जो सेहत का ख्याल रखते हैं। इस लिहाज से सर्दी में गुड़ की चाय फायदा ही करती है।माइग्रेन में आरामऐसा माना जाता है कि अगर माइग्रेन या फिर सिरदर्द हो तो गाय के दूध में गुड़ की चाय बनाकर पीनी चाहिए। इससे आराम मिलता है। खूनी की कमी दूरखून की कमी हो, तो फिर गुड़ खाना या इसकी चाय पीना लाभकारी माना जाता है। दरअसल, गुड़ में प्रचुर मात्रा में आयरन होता है और शरीर को आयरन की जरूरत होती है क्योंकि यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है। ज्यादा गुड़ के सेवन से नुकसान भीगुड़ की तासीर गर्म होती है इसलिए इसका सीमित मात्रा में ही उपयोग करें। इससे न सिर्फ वजन बढ़ सकता है, बल्कि नाक से खून भी बहना शुरू हो सकता है। इसके अलावा इसके अत्यधिक सेवन से पाचन सिस्टम में भी दिक्कत हो सकती है।
#News
#World
#ViralLadies Corner 
#Technology
#India
#Education
#Health Tips
#Technology
#Latest News
#Beauty tips
#Entertainment
#Humour
#ViralGreetingsLatest
#ViralThought For the DayLatest
#ViralRomance
#Movies
#Politics
#Travel
#India
#Bollywood
#Recipes
#ViralFriendship
#ViralCine galleryEnglish
#Lifestyle
#Crime
#Discovery Plus
#Automobile
#Science
#Politics

अन्य समाचार