चेहरे के काले दाग-धब्बे दूर करने का उपाय

चेहरे के काले दाग-धब्बो को हटाने के लिए हम कई सारे क्रिम लगाते है लेकिन दाग-धब्बे तो कम होने के बजाय बढ़ जाते है और चेहरा भी खराब हो जाता है।

लेकिन आप कुछ घरेलू उपाय करके आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है और इससे आपको कोई भी साइड इफेक्ट भी नही होता है।
एक चम्मच बेसन मे आधी चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाये इससे पिम्पल्स, दाग-धब्बे, ब्लॅकहेड्स, डार्क सर्कल, किल मुँहासो से जल्दी ही छुटकारा मिलेगा।
खीरा ककड़ी को बारीक पीसकर उसमे नींबू का रस और हल्दी मिलाकर लगाने से भी काले दाग धब्बे हल्के होने लगते है।
मलाई और हल्दी का फेसपैक लगाने से भी काले दाग धब्बे, पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है।

अन्य समाचार