हल्दी और सरसों तेल का मिश्रण, औषधि के सामान होता है !

आजकल के समय में हर कोई किसी ना किसी रोग से पीड़ित हैं। चाहे वह कब्‍ज, भूख ना लगना, अस्‍थमा या हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारियां ही क्‍यूं ना हो। लेकिन हमारे किचन में ही कुछ ऐसी बेहतरीन सामग्रियां रखी हैं, जो दवाइयों को भी पूरी तरह फेल कर सकती हैं।

आपको बता दें की किचन की सबसे महत्वपूर्ण मसाले का नाम है हल्दी। दो चम्मच सरसों के तेल में एक चम्मच हल्‍दी मिला कर तकरीबन 2 मिनट तक गरम कीजिये और फिर इसे एक चम्‍मच से मुंह में डाल लीजिये। यह मिश्रण आपको बहुत सारी बीमारियों से राहत दिलाता हैः
कब्जः अगर कब्‍ज से परेशान है तो हल्‍दी और सरसों के तेल का नियमित सेवन करना चाहिये।
दिल के रोगः तेल और हल्दी का मिश्रण खराब कोलेस्‍ट्रॉल को बाहर निकालती हैं, जिससे हृदय तक खून का फ्लो बहुत हो जाता है।
कैंसरः हल्दी और तेल के मिश्रण, शरीर में बनने वाली कैंसर की सेल्‍स को तत्काल खत्म करता है।
भूख: अगर आप इसका सेवन करते है तो आपको अच्‍छी भूख लगने लगती है।

अन्य समाचार