मतगणना हॉल में खैनी, बीड़ी, दीया सलाई ले जाने पर मनाही

- मोबाइल, आइ पैड, लैपटॉप, भी नहीं ले जा सकेंगे अंदर

- मतगणना को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश
---------------------
संवाद सहयोगी, नवादा : मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम यश पाल मीणा ने निर्देश जारी कर कहा है कि मतगणना हॉल में खैनी, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, दीया सलाई, लाइटर, गुटखा आदि ले जाने पर पूरी तरह रोक है। माचिस एवं आग्नेयास्त्र ले जाने पर भी पाबंदी होगी। सेलफोन, मोबाइल, वॉकी-टॉकी, चाकू-छूरी, आइपैड, समेत अन्य आपत्तिजनक सामान लेकर मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं करना है। कोई ऐसा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जिससे ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है, उसे मतगणना केंद्र के अंदर नहीं ले जाना है। प्रेक्षक इसके अपवाद होंगे। जेनेसिस द्वारा मतगणना आंकड़े को भेजने ट्रांसमीट करने के लिए सरकारी उपयोग हेतु आवश्यक कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल उपकरण ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना हॉल में मतगणना कर्मी, निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अतिरिक्त टेबल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी-कर्मी तथा अन्य प्रतिनियुक्त कार्यकर्ता के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। मतगणना संबंधी सभी कार्यों के संपूर्ण प्रभार में डीडीसी वैभव चौधरी रहेंगे।

---------------------
डीएम-एसपी व प्रेक्षक के अलावा अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक
- मतगणना केंद्र पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम, एसपी और सामान्य प्रेक्षक के अलावा अन्य किसी का भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। शेष वाहन मुख्य मार्ग से केएलएस कॉलेज मोड़ एवं डायट भवन के मुख्य सड़क पर ड्रॉप गेट के पास रोक दिया जाएगा। तीन नंबर बस पड़ाव से लेकर मतगणना परिसर से होते हुए कादिरगंज जाने वाली सड़क पर और प्रजातंत्र चौक से प्रखंड कार्यालय तक सघन गश्ती की व्यवस्था रहेगी। किसी भी सूरत में वाहन को उक्त मार्ग में सड़क पर किसी एक स्थान पर खड़ा रहने नहीं दिया जाएगा। प्रजातंत्र चौक से भगत सिंह चौक तक सामान्य परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। डायट भवन में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता एवं संलग्न कर्मी मेन रोड पर अवस्थित मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे और अपने वाहन को बिहार बस स्टैंड के पार्किंग करेंगे। वहीं गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता एवं संलग्न कर्मी प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की तरफ से डायट भवन में प्रवेश करेंगे। वाहन पार्किंग प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय और अभ्यास मध्य विद्यालय के मध्य में करें। केएलएस कॉलेज हेतु वाहन पार्किंग मुख्य सड़क के बायीं ओर चिन्हित स्थल पर किया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार