मतगणना के दौरान सभी बाजारों में रहेगी कड़ी चौकसी

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे जिले की विधि व्यवस्था पर प्रशासन की नजर रहेगी। इसके तहत भीड़-भाड़ की संभावना वाले सभी बाजारों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में जवान तैनात रहेंगे। इस बीच दंडाधिकारी पूरे इलाके की गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे। साथ ही तमाम स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी व एसपी को उपलब्ध कराएंगे।

मंगलवार को थावे में छह विस क्षेत्रों की मतगणना कराई जाएगी। मतगणना अवधि व इसकी समाप्ति के दौरान काउंटिग सेंटर व आसपास क्षेत्रों सहित जिले के प्रमुख बाजारों में अत्यधिक भीड़ जमा होने की पूरी संभावना है। इस दौरान शांति, सुरक्षा व विधि-व्यवथा को लेकर डीएम व एसपी ने जिले के कई प्रमुख बाजारों में दंडाधिकारियों की तैनाती किया है। जिले के कुल 17 प्रमुख बाजारों में पुलिस बल के साथ 24 घंटे लगातार दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। ये अधिकारी समर्थकों व अन्य लोगों के बीच किसी तरह के विवाद, आपसी मनमुटाव होने पर फौरी कार्रवाई करेंगे। दो पालियों में दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। डीएम व एसपी ने मीरगंज थाने के लाइन बाजार, मीरगंज शहर के जेपी चौक व मरदिया देवी चौक, हथुआ बाजार, बथुबा बाजार फुलवरिया, भोरे चौक, पंचदेवरी बाजार, बड़का गांव, दिघवा दुबौली बाजार बैकुंठपुर व महम्मदपुर बाजार पर दंडाधिकारियों को तैनात किया है। साथ ही बरौली बाजार, मांझा बाजार, गोपालगंज शहर के मौनिया चौक, सासामूसा बाजार, कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय, विश्वंभरपुर चौक व गोपालपुर थाने के राजापुर बाजार में अतिरिक्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार