Airtel पेमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ किया कार बीमा की पेशकश

नयी दिल्ली। एयरटेल पेमेंट््स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से विस्तृत कार बीमा शुरू करने की घोषणा की है। भारती एक्सा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह स्मार्ट ड्राईव प्राईवेट कार बीमा वाहन को दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक एवं मानवनिर्मित आपदा के कारण होने वाले नुकसान से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। यह बीमा कार दुर्घटना के चलते अन्य व्यक्ति या संपत्ति को हुई क्षति या नुकसान की भरपाई भी करता है। यह बीमा पॉलिसीधारक के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना कवर के साथ आता है। दुर्घटना में स्थायी विकलांगता या जीवन का नुकसान होने की स्थिति में यह बीमा परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

एयरटेल पेमेंट््स बैंक के ग्राहक यह पॉलिसी एयरटेल थैंक्स ऐप पर पेपरलेस, सुरक्षित तथा तीव्र प्रक्रिया द्बारा पाँच मिनट के भीतर खरीद सकते हैं। इसके लिए किसी पूर्व जाँच की जरूरत नहीं। ग्राहक को केवल अपने वाहन का विवरण देना होगा और बीमा तत्काल जारी कर उसके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
रिन्यूअल के वक्त ग्राहक विभिन्न एडऑन कवर चुन सकते हैं। इसमें डेप्रिसिएशन कवर, स्मॉल कंज़्यूमेबल सामग्री, कार की चाबी खोने या बदलने, कार खराब हो जाने की स्थिति में रोडसाईड असिस्टैंस, इंजन या गियरबॉक्स को होने वाला नुकसान, पॉलिसीधारक को चोट लगने पर होने वाला मेडिकल खर्च, अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलैंस का खर्च आदि शामिल हैं। (एजेंसी)

अन्य समाचार