Vivo V20 SE आया एक्वामरीन ग्रीन अवतार में, जानें कीमत

by Aman Pathan November 10, 2020, 6:08 PM 180 Views

Vivo V20 SE स्मार्टफोन अब भारत में एक्वामरीन ग्रीन कलर वेरिएंट में प्राप्त होगा। इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन जैसे ही है, जिसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। एक्वामरीन ग्रीन कलर वेरिएंट खरीद के लिए आज से Vivo India के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल्स स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। वीवो वी20 एसई फोन इसके अलावा ग्रेविटी ब्लैक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार, लेटेस्ट कलर वेरिएंट समुद्र से प्रेरित है, वहीं फोन के किनारों पर ब्लू कलर की लाइनिंग दी गई है।
वीवो वी20 एसई के एक्वामरीन ग्रीन वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये है। यह दाम Vivo V20 SE के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। इस फोन की सेल जैसे कि हमने बताया Vivo India के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon व Flipkart और रिटेल्स स्टोर्स पर आज से शुरू हो चुकी है।
सेल ऑफर्स की बात करें, तो वीवो वी20 एसई फोन कंपनी के ई-स्टोर से खरीद पर ICICI Bank CC/CC EMI ट्रांसजेक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक, Kotak Mahindra Bank CC regular & CC/DC EMI ट्रांसजेक्शन पर 10 प्रतिशत का कैशबैक और खरीद के छह महीने के अंदर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट आदि सुविधाएं मिलेंगी।
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी20 एसई फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम के साथ लैस है।
Vivo V20 SE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ f/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और बोकेह इफेक्ट के लिए इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग की बात करें, तो इस फोन के फ्रंट पैनल पर f/2.0 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Vivo ने वीवो वी20 एसई में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वहीं, इसमें मौजूद सेंसर की बात करें, तो इस फोन में आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,100 एमएएच की है, जिसमें 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 161.00×74.08×7.83mm के इस फोन का भार 171 ग्राम है।
Read Later Add to Favourites Add to Collection

अन्य समाचार