सुपौल में भी जमे थे पांचों विधानसभा से प्रत्याशियों के समर्थक

जागरण संवाददाता, सुपौल: सुपौल जिले की पांच विधानसभा के चुनाव परिणाम जानने को उत्सुक समर्थक व मतदाता आखिरकार सुपौल पहुंच ही गए। पांचों विधानसभा की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में हो रही थी। मतगणना शुरू होने से पहले ही समर्थकों व मतदाताओं का हुजूम मतगणना केंद्र के इर्द-गिर्द लगना शुरू हो गया था। समर्थक और मतदाता राउंडवार प्रत्याशियों को मिल रहे मत पर पैनी नजर रख रहे थे और अपने-अपने तरीके से जीत-हार का गुणा-भाग कर रहे थे। बीच-बीच में वे बिहार के लिए बनने वाली सरकार पर भी चर्चा कर रहे थे। चुनाव परिणाम जानने की ही उत्सुकता थी कि दूर-दराज से चुनाव परिणाम जानने के लिए सोमवार की शाम से लोगों को पहुंचना जिला मुख्यालय में शुरू हो चला था। कुछ अपने चहेते प्रत्याशी व समर्थक के घर आसरा लिए तो कुछ ने रिश्तेदारों को ही अपनी खिदमत का अवसर दिया। वैसे मतगणना में भाग लेने वाले विभिन्न प्रत्याशियों के एजेंट भी सोमवार को ही जिला मुख्यालय पहुंच चुके थे। इन एजेंटों को कहीं सुबह में चूड़ा-दही, मिठाई तो कही पूरी-सब्जी मिठाई खिला कर मतगणना केंद्र की ओर रवाना किया गया। स्थानीय प्रत्याशियों के घर पर भी दिन भर समर्थक व मतदाताओं व जमघट लगा रहा। बाजार में तो कहीं खास चहल-पहल नहीं दिख रही कितु किशनपुर रोड, बीएसएस कॉलेज रोड समर्थकों की भारी भरकम भीड़ का गवाह बन रहा था। किशनपुर रोड स्थित निरीक्षण भवन से डिग्री कॉलेज तक सड़क के दोनों ओर चार चक्के की गाड़ियां ही नजर आ रही थी। वहीं जगह-जगह दो पहिया वाहन का भी जमावड़ा दिख रहा था। जिले के सभी 11 प्रखंडों के लोग जिला मुख्यालय में दिख रहे थे जो चुनाव परिणाम जानने आए थे। खासकर एनडीए गठबंधन के समर्थक खासे उत्साहित नजर आ रहे थे। क्योंकि पांचों विधानसभा में शुरुआती बढ़त ही एनडीए के साथ दिख रही थी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार