अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ नशे में चालक गिरफ्तार

संवाद सूत्र,नारदीगंज : राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर प्रखंड कार्यालय नारदीगंज के समीप खनन विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के सहयोग से सोमवार की शाम बालू लदे वाहनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। इस मौके पर वाहन चालक को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। खनन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया पुलिस बल के सहयोग से सोमवार शाम में खनिज लदे वाहनों की जांच प्रखंड कार्यालय नारदीगंज के समीप की जा रही थी। तभी राजगीर की ओर से नारदीगंज बाजार की ओर से ट्रैक्टर(बीआर 21जीबी/1026) आ रही थी,जिसमें बालू लदा हुआ था, रोक कर उससे चालान की मांग की गई। चालक शराब के नशे में होने की वजह से सही जबाब नहीं दे पाया और वह परिवहन चालान भी नहीं दिखाया। चालक ने अपना नाम नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गिरधरचक निवासी श्रीराम चौहान का 21 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत चौहान बताया। उसने पूछने पर कहा कि बालू बनगंगा से ला रहा हूं । बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है । उन्होंने कहा यह मामला खनन से संबंधित है। खनन अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। अतएव वाहन चालक व ट्रैक्टर के साथ उसके मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही साथ राज्य सरकार को 15 हजार 500 रुपये राजस्व की क्षति पहुंची है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कांड संख्या 237/2020 दर्ज किया गया है ।

खबर फाइल 3 का संशोधित : नवादा में महागठबंधन की बल्ले-बल्ले यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार