मतगणना स्थल पर मोबाइल व नुकीली चीजो की रही पाबंदी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : उत्तरपाली बाजार समिति प्रांगण में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये मतगणना स्थल और मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष सुबह से ही मतगणना स्थल पर पहुंच स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। मतगणना स्थल तक पहुंचने से पूर्व लोगों की सघन तलाशी ली जा रही थी। मतगणना स्थल पर मोबाइल और नुकीली चीजें ले जाने की सख्त मनाही थी। वहीं मुख्यालय द्वारा चुनाव बाद हिसा का अलर्ट जारी किये जाने के कारन सुरक्षा की फुलप्रूफ व्यवस्था की गई थी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले में चार क्युआरटी टीम का गठन किया गया था। यह टीम किशनगंज सहित कोचाधामन, ठाकुरगंज और बहादुरगंज की स्थिति पर नजर बनाए हुए थी। जबकि शहर की सुरक्षा के लिये एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों को किशनगंज बुला लिया गया था। शहर में स्पेशल पेट्रोलिग टीम के द्वारा भी लगातार गस्त लगाई जा रही थी। मतगणना स्थल पर एवं मतगणना स्थल के बाहर लाठी बल, सशस्त्र बल, बीएमपी जवान, स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ साथ अर्धसैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई थी। इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। मंगलवार को मतगणना प्रारंभ होने से पहले ही सभी पुलिस कर्मी अपने अपने पोस्ट पर तैनात हो गये थे। पुलिस अधीक्षक आवास की ओर से मतगणना परिसर में जाने वाले द्वार संख्या दो को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। जबकि पश्चिमपाली चौक, जूट गोदाम, पुलिस लाइन मुख्य द्वार, घोड़ामारा आदि स्थानों पर भी बैरिकेडिग कर आने जाने वाले लोगों और वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। एसपी के साथ साथ एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, मेजर सुनील कुमार लगातार घूम घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे।

ओवैसी की किलेबंदी में ढह गंई कांग्रेस की मजबूत इमारत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार