आपसी विवाद में चली गोली, भतीजा जख्मी

रोहतास। क्षेत्र के बघैला गांव मे सब्जी उखाड़ने को लेकर चाचा व भतीजा के बीच उत्पन्न विवाद में गोली चल जाने से भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल 30 वर्षीय सोनू पांडेय को बुधवार को राजपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा है। इस संबंध में घायल के बयान पर बघैला थाने मे चाचा अशोक पांडेय व गांव के ही जगरनाथ पासवान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाचा अशोक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जगरनाथ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि अशोक पांडेय व सोनू पांडेय के बीच घर के बाहर उगाई गई सब्जी उखाड़ने व तोड़ने को ले गत तीन माह से तनातनी चली आ रही थी। उसी विवाद को ले बीती रात दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि इसे देख अशोक पांडेय का पक्ष लेते हुए गांव के ही जगरनाथ पासवान ने कट्टा से गोली चला दी, जो सोनू को जा लगी और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्वजन तत्काल उसे इलाज के लिए पीएचसी राजपुर लाए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान पर अशोक व जगरनाथ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित चाचा को धर दवोचा, जबकि एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द ही गोली चलाने वाले जगरनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार