दीपावली व धनतेरस को लेकर बढ़ी रौनक

बाजार में दीपावली व धनतेरस को लेकर रौनक बढ़ गई है। गुरुवार को मनाए जाने वाले धनतेरस के त्योहार को लेकर बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक व गाड़ियों के शो-रूम सज-धज कर तैयार हो गए हैं। बाजार को अब धनतेरस के दिन गुरुवार को ग्राहकों के आने का इंतजार है। शहर के सोनार टोली स्थित ज्वेलर्स दुकानों में एक से बढ़कर एक डिजाइन की ज्वेलरी के डिस्प्ले लगाए गए हैं। शहर के चौक बाजार व कसेरा टोली में बर्तन की दुकानें इस कदर सजी हैं कि यूं लग रहा जैसे कि आज ही धनतेरस का त्योहार हो। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई बर्तन दुकानदार पहले से ही बुकिंग कर लिए हैं। गाड़ियों के शो रूम में नई-नई मॉडल कर गाड़ियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगाई गई हैं। धनतेरस की खरीदारी को लेकर खरीदार भी मूड बना लिए हैं। शहर के शांतिवट वृक्ष से बड़ी मस्जिद थाना रोड तक बुधवार को पूरे दिन लोगों की भीड़ दुकान से लेकर बाजार तक में बनी रही। दुकान में जाकर लोग खरीदारी करने वाले सामान की कीमत से लेकर कलर व वेराईटी तक पसंद करने में लगे रहे।

धनतेरस पर बर्तन व आभूषण की खरीदारी की परंपरा
धनतेरस पर बर्तन व आभूषण की खरीदारी की परंपरा व दीपावली-छठ बाद मांगलिक कार्य शुरू होने से बाजार पर आधुनिकता का रंग भी चढ़ गया है। हर वर्ग के लोग अपनी-अपनी पसंद की खरीदारी करने में जुटे हैं। दीपावली को लेकर जहां पूजा के बर्तन, स्टील, तांबा व फुल के बर्तन की दुकानें सजी हैं, वहीं सोने व चांदी के आभूषण की दुकानें भी सज-धज कर तैयार हो गई हैं। जगह-जगह दुकान लगाकर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बिक रही हैं। मूर्तियों के साथ लोग पूजा के वस्त्र व पूजन सामग्री भी खरीद रहे हैं। त्योहार को लेकर लोग पर्दे, चादर, वालपेपर समेत सजावट की वस्तुएं खरीद रहे हैं।

अन्य समाचार