झंडा उतारने से मना करने पर राजद समर्थकों पर हमला

जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा गांव में बुधवार को राजद का झंड उतारने से मना का विरोध करने पर राजद समर्थकों की जमकर पिटाई की गई है। इस दौरान सात राजद समर्थकों को गंभीर चोटें आईं हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। इस मामले में दस बीजेपी समर्थकों को आरोपित किया गया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। काउंटिंग खत्म होने के बाद बुधवार को आज्ञा गांव में मकान पर लगे राजद का झंडा देखकर नाराजगी जतायी। घरवालों से तुरंत झंड़ा उतरने को कहा। इनकार करने पर बीजेपी समर्थक खुद से झंडा उतारने लगे। इसका विरोध करने पर बीजेपी समर्थक आक्रोशित हो गए और घरवालों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से गांव में अफरातफरी मच गई। पिटाई करने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। हमले में सुगांती देवी, सुशीला देवी, गणेश प्रसाद, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, रामाधार प्रसाद व कृष्णा प्रसाद घायल हो गए हैं। इस मामले में आज्ञा गांव के ही अखिलानंद सिंह, नित्यानंद सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, सूर्यभूषण सिंह, गुलसन कुमार, नंदन कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह व विश्वजीत सिंह को आरोपित किया गया है।

अन्य समाचार