घरेलू गैस का हो रहा व्यावसायिक उपयोग, लग रहा राजस्व का चूना

-रेलवे, सड़क व पुल निर्माण में भी हो रहा घरेलू गैस इस्तेमाल

जागरण संवाददाता सुपौल: लोगों के घरों की रसोई में काम आने वाली रसोई गैस का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर छोटे-मोटे बाजारों तक बड़े बड़े होटलों से लेकर चाय नाश्ते की दुकानों पर धड़ल्ले से घरेलू रसोई गैस का उपयोग किया जा रहा है। इस ओर ना तो कभी संबंधित विभाग के अधिकारियों की नजर जाती है और ना ही कभी कोई धर पकड़ की बात ही सामने आती है। नतीजा है कि बेखौफ होकर होटल व चाय नाश्ते की दुकान वाले घरेलू गैस का उपयोग कर रहे हैं। सरकारी व्यवस्था के तहत 5 किलो एवं 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए है। वहीं 19 किलो गैस वाला गैस सिलेंडर व्यवसायिक सिलेंडर है जिस पर सरकारी स्तर से किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं है। व्यवसायिक उपयोग में इसी 19 किलो वाले सिलेंडर से काम लिया जाना है। कितु कीमत अधिक रहने के कारण होटल वाले व चाय नाश्ते की दुकान वाले व्यवसायिक सिलेंडर की बजाए घरेलू सिलेंडर का ही उपयोग कर रहे हैं, जो अवैध है। कुछ अधिक पैसे देने पर होटल वालों व चाय नाश्ते की दुकान वालों को घरेलू गैस आसानी से उपलब्ध हो जा रही है। दूसरी ओर उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को दिए गए कनेक्शन के बलबूते भी यह गोरखधंधा चल रहा है। अधिकांश उज्ज्वला उपभोक्ता एजेंसी से गैस नहीं उठाते हैं और उन्हीं के कार्डो पर गैस होटल व चाय नाश्ते की दुकानों को उपलब्ध करा दिया जाता है। कुछ होटल और चाय नाश्ते की दुकान वाले दिखावे के लिए 19 किलो वाला सिलेंडर दुकान के आगे रख देते हैं और कारोबार घरेलू गैस सिलेंडर से करते हैं। जहां तक सुपौल जिले की बात है तो सुपौल जिले में यह अवैध कारोबार वर्षों से फल-फूल रहा है। प्रशासन या संबंधित विभाग को इस और झांकने की फुर्सत नहीं और इसी का नाजायज फायदा उठा कर होटल और चाय नाश्ते के दुकानदार धड़ल्ले से घरेलू गैस का उपयोग कर रहे हैं। इस संबंध में पूछने पर कई गैस एजेंसी के संचालकों ने बताया कि उनके यहां 19 किलो वाला गैस सिलेंडर लेने कोई नहीं आता। जबकि आस पास होटल और चाय नाश्ते की दुकान ईंधन के रूप में गैस का ही उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं जिले में चल रहे रेलवे, सड़क व पुल निर्माण आदि में भी धड़ल्ले से घरेलू गैस का उपयोग हो रहा है। अगर प्रशासन इस ओर सजग हो तो घरेलू गैस का दुरुपयोग रुकेगा। साथ ही साथ व्यवसायिक गैस सिलेंडर के वितरण में भी तेजी आएगी और सरकार को इसका फायदा मिलेगा।
मिलावटी खाद्य पदार्थ सेहत से कर रहे खिलवाड़ यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार