Birthday Special : तेरा क्या होगा कालिया, से लेकर कितने आदमी थे..?? अमजद खान के 9 डायलॉग्स ने बदली उनकी जिंदगी

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमजद खान का आज 78वां जन्मदिन है. उन्हें अमजद से ज्यादा दुनिया गब्बर सिंह के नाम से जानती है. अमजद खान अपने समय के बेहतरीन एक्टरों में से एक थे, जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डायलॉग्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहे. तो आइए उनके जन्मदिन के मौके पर पढ़ते हैं अमजद खान के वो बेहतरीन डायलॉग्स जिन्होंने उन्हें एक स्टार बना दिया.

फिल्म– शोले (1975) डायलॉग– कितने आदमी थे..??
फिल्म– कालिया (1981) डायलॉग– दौलत के पेड़ जब भी उगते हैं, पाप की जमीन में ही उगते हैं!
फिल्म– लावारिस (1981) डायलॉग – औलाद न हो दुख होता है, औलाद हो और मर जाए बहुत दुख होता है…. लेकिन औलाद हो और नालायक हो तो बर्दाश्त नहीं होता!
फिल्म– कसमें वादे (1978) डायलॉग– कभी-कभी दुश्मन की जिंदगी उसकी मौत के ज्यादा फायदेमंद होती है!
फिल्म– मिस्टर नटवरलाल (1978) डायलॉग– इसमें सिर्फ इतनी जिंदगी बाकी छोड़ना कि ये अपनी मौत अपनी आंखो से देख सके!
फिल्म– कुर्बानी ( 1980) डायलॉग– लगता है सोडे के बोतल की तरह जोश खत्म हो गया है!
फिल्म– शोले (1975) डायलॉग– यहां से 50-50 कोस दूर गांव में जब बच्चा रात हो सोता नहीं है तो, मां कहती है बेटा सो जा, सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा!
पूजा बेदी को मिला अगले कुंभ में आने का न्योता, मिलिंद सोमन की नागा साधुओं से की थी तुलना
फिल्म– शोले (1975) डायलॉग– जो डर गया, समझो मर गया!
फिल्म– शोले (1975) डायलॉग– तेरा क्या होगा कालिया!
The post Birthday Special : तेरा क्या होगा कालिया, से लेकर कितने आदमी थे..?? अमजद खान के 9 डायलॉग्स ने बदली उनकी जिंदगी appeared first on TV9 Bharatvarsh.

अन्य समाचार