भाईदूज 2020 : भाई की लम्बी उम्र के लिए भाईदूज के दिन जरूर करे इस देवता की पूजा-आराधना,ये है पूजा करने की विधि

को मनाया जायेगा।

इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है।
इस दिन अपने भाई की ख़ुशी और लम्बी उम्र के लिए बहनें मुत्यु के देवता यमराज की पूजा करती है।
इस दिन भगवान् यम की पूजा इस प्रकार की जाती है इसके लिए सबसे पहले शाम के समय घर के द्वार के बाहर मिटटी के कलश में पानी भरकर रख दे और उसके ऊपर सरसो के तेल का चार बत्ती वाला दीपक जलाये,दिया जलने के बाद अपने परिवार के सभी लोगो की लम्बी उम्र की कामना करें और सुबह उस कलश के जल को घर में कोने-कोने में छिड़क दे।
भाईदूज के दिन भाइयो को सुबह जल्दी ही चाँद का दर्शन कर यमुना के पानी से नहाकर बहन के घर जाना चाहिए और अपनी बहन के घर जाकर उससे तिलक निकलवाना चाहिए और उसके हाथ का बना भोजन खाना चाहिए।

अन्य समाचार