बॉलीवुड के इस कलाकार से कम्पनी ने पहली बार निगेटिव रोल प्ले करने के कारण कराया था बिस्किट का विज्ञापन..

अमजद बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्हें निगेटिव रोल प्ले करने की वजह से एक बड़ी कंपनी ने बतौर ब्रांड एम्बेसडर साइन किया अमजद पहले ऐसे एक्टर थे जिन्होंने विलेन लुक में एड शूट किया था. अमजद खान चर्चित अभिनेता जयंत के बेटे थे. वह एक पश्तून परिवार में जन्मे और उन्होंने अपने पिता के साथ भी कई फिल्मों में काम किया था.

1975 में शोले की रिलीज के बाद अमजद काफी मशहूर हो गए थे और तब उन्हें Glucose-D बिस्किट का विज्ञापन ऑफर किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बिस्किट का विज्ञापन जब उन्हें ऑफर किया गया तो वह तुरंत ही इसके लिए राजी हो गए थे. अमजद का ये विज्ञापन काफी लोकप्रिय हुआ था.
कम ही लोग ये बात जानते हैं कि इस एड को शूट करने में सिर्फ 50 हजार रुपये खर्च हुए थे. हालांकि इस विज्ञापन के लिए बहुत आसानी से अमिताभ या धर्मेंद्र को कास्ट किया जा सकता था लेकिन मेकर्स का मानना था कि इस एड के लिए 'गब्बर' को कास्ट करना बिल्कुल अलग स्ट्राइक देगा. अतः ये एड अमजद ने गब्बर लुक में ही शूट किया.

अन्य समाचार