बॉलीवुड में एक और खुदकुशी : सुशांत के साथ 'काई पो छे' में काम कर चुके आसिफ बसरा ने की आत्महत्या,

सुशांत सिंह राजपूत के बाद उनके साथ 'काई पो छे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके आसिफ बसरा ने खुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो 53 साल के बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के मैक्लोडगंज में एक कैफे के पास आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, कहा जा रहा है कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

5 साल से मैक्लोडगंज में रह रहे थे आसिफ
पुलिस ने आसिफ का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी विक्रांत रंजन ने अपने बयान में कहा है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, कथित सुसाइड से पहले वे पास इलाके में ही अपने कुत्ते के साथ टहलकर लौटे थे। उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
लिव-इन पार्टनर को हिरासत में लिया गया
आसिफ करीब 5 साल से मैक्लोडगंज में किराए के घर में एक विदेशी महिला के साथ लिव-इन में रह रहे थे।रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस महिला को हिरासत में ले लिया है। जिस कुत्ते की रस्सी से आसिफ ने फंदा लगाया, वह गायब है।
बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने आसिफ को याद करते हुए लिखा है, "आसिफ बसरा! यह सच नहीं हो सकता। यह बहुत-बहुत दुखद है।"
Asif Basra! Can't be true. This is just very, very sad.
- Hansal Mehta (@mehtahansal) November 12, 2020
डायरेक्टर ओनिर ने लिखा, "सदमे में हूं। विश्वास नहीं होता कि हमने उन्हें खो दिया। पार्क जॉगिंग में अक्सर उनसे मिलता था। उन्होंने मुझे किनारे पर जॉगिंग न करने को कहा था। क्योंकि मैं बैलेंस खो सकता था और चोटिल हो सकता था।"
In shock. Cant believe that we have lost him. #asifbasra Used to meet him so often at the park jogging. He would tell me not to jog sideways,I might loose balance and hurt myself."Paatal Lok" Actor Asif Basra Found Dead In Himachal Pradesh Home https://t.co/Fi6ld6MkyT via @ndtv
- অনির Onir اونیر ओनिर (@IamOnir) November 12, 2020
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शोक जताते हुए लिखा, "क्या? यह बहुत शॉकिंग है। लॉकडाउन से पहले उनके साथ शूटिंग की थी।"
What? This is too shocking!! Shot with him just before Lockdown!!! Oh My God!!! https://t.co/alfYTGxChH
- manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 12, 2020
फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया लिखते हैं, "बसरा के बारे में सुनकर हैरान हूं। क्या शानदार अभिनेता थे.वे ऐसे क्यों करेंगे? बहुत दुखद। परजानिया, लम्हा और सोसाइटी में मैंने उन्हें डायरेक्ट किया था। उनके इंतकाल के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।"
Shocked to hear about Basra!! What a wonderful actor and a jovial fellow - I mean why would he ?? Very Sad - Had directed him in Parzania ( Chagan) , in Lamhaa ( the Darzee ) - and also in society - Very sad to hear about his passing !! #asifbasra Hope you are at peace.
- rahul dholakia (@rahuldholakia) November 12, 2020
इन फिल्मों में किया था काम
आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे। उन्होंने 'वो' (`1998) 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'जब वी मेट' (2007), 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010), 'कृष 3' (2013) और 'हिचकी' (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था। 'होस्टेजेस' और 'पाताललोक' जैसी हिट वेब सीरीज में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं थीं।

अन्य समाचार