डिप्टी चेयरमैन के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

विधानसभा चुनाव की समाप्ति के साथ ही नगर परिषद की राजनीति गरमा गई है। नगर परिषद के डिप्टी चेयरमैन बबलू साह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंद्रह वार्ड पार्षदों ने बैठक बुलाने की मांग की है। इस संदर्भ में नगर परिषद की चेयरमैन सिंधू सिंह को सभी ने आवेदन दिया है। आवेदन में डिप्टी चेयरमैन पर सफाई कार्य में रुचि नहीं लेने व डिप्टी चेयरमैन के वार्ड स्थित मुख्य नाला पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराकर अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही डिप्टी चेयरमैन द्वारा ठेकेदारी की चिंता करने, दूसरे ठेकेदार के नाम पर ठेकेदारी करने, गुणवत्ता से समझौता कर पद का दुरुपयोग करने, शहीद सराय मार्केट के बगल में नगर परिषद की जमीन पर पांच दुकान बनाकर उस पर कब्जा करने, नगर परिषद में स्वीकृत बल से अधिक संविदा पर नियुक्ति व बहाली में सहयोग करने व नगर परिषद क्षेत्र में पार्किंग स्थल की कमी होने के बावजूद पार्किंग व सार्वजनिक स्थल पर दुकान का निर्माण कराकर अस्थायी दुकान रख वहां कब्जा करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए गुप्त मतदान व अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की गई है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंह, इरफान खान, नजमा खातून, मशरुर आलम, मंजू देवी, उदय कुमार वर्मा, नूरतारा, प्रियंका देवी, शहनाज बानो, सलीम सिद्दीकी पिंकू, शायदा खातून, मोजस्सम परवीन, पवन कुमार व रंजना श्रीवास्तव व वार्ड 22 के पार्षद सत्यम भारतीय शामिल है।

अन्य समाचार