जिले के एनडीए प्रत्याशियों को पोस्टल बैलेट में मिली हार

जिले में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को पोस्टल बैलेट में हार का सामना करना पड़ा है। सीवान सदर समेत आठ विधानसभा सीट में छह पर कब्जा जमाने वाला महागठबंधन बैलेट चुनाव में कर्मचारियों की पहली पसंद बना है। इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने पोस्टल बैलेट में सर्वाधिक मत हासिल कर अपनी ताकत का एहसास कराया है। सीवान सदर में महागठबंधन को पोस्टल बैलेट में सबसे अधिक वहीं रघुनाथपुर में एनडीए को सबसे कम मत मिला है। जिले के सीवान सदर विधानसभा सीट पर 169519 वाट में पोस्टल बैलेट से 1143 मत डाले गए। आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी को जहां पोस्टल बैलेट में 733 मत प्राप्त हुए वहीं बीजेपी के ओमप्रकाश यादव को सिर्फ 321 मत। प्लूरलर्स पार्टी के रामेश्वर कुमार को 21 वोट पोस्टल बैलेट में पड़े हैं। जीरादेई विधानसभा में कुल वोट 144345 में पोस्टल वैलेट से 729 मत डाले गए हैं। जीरादेई में भाकपा-माले के अमरजीत कुशवाहा को 482, जेडीयू की कमला सिंह को 128 व लोजपा के विनोद तिवारी का पोस्टल बैलेट में 43 वोट मिला है। इसी प्रकार से दरौली विधानसभा में 160539 पड़े मत में 919 मत पोस्टल बैलेट से डाले गए है। भाकपा माले के सत्यदेव राम को 618 व बीजेपी के रामायण मांझी को 270 मत पोस्टल बैलेट से पड़े हैं। रघुनाथपुर विधानसभा में कुल पड़े 158840 मत में 836 पोस्टल बैलेट के मत हैं। आरजेडी के हरिशंकर यादव को 556 मत जबकि लोजपा के मनोज कुमार सिंह को 169, जेडीयू के राजेश्वर चौहान को 78 व बसपा के विनय कुमार पांडेय को 23 मत प्राप्त हुए हैं। दरौंदा विधानसभा में 163163 मत में पोस्टल बैलेट से डाले गए मतों की संख्या 798 है। यहां भाकपा माले के अमरनाथ यादव को 452, बीजेपी के कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह को 280 जबकि जाप के शलेन्द्र यादव को 21 मत मिले हैं। इसी प्रकार से बड़हरिया विधानसभा में 172508 मतदान में 78 मत पोस्टल बैलेट के हैं। आरजेडी के बच्चा पांडेय को 567, जेडीयू के श्यामबहादुर सिंह का 228, लोजपा के वीरबहादुर सिंह को 23 वहीं रालोसपा की वंदना देवी को पोस्टल बैलेट में 18 मत मिले हैं। गोरेयाकोठी विधानसभा में पड़े 191341 मतों में पोस्टल बैलेट वोट की संख्या 366 है। आरजेडी की नूतन देवी को 630, बीजेपी के देवेशकांत सिंह को 176 व रालोसपा के सत्यदेव प्रसाद सिंह को पोस्टल बैलेट में 13 मत मिले हैं। इधर, महाराजगंज विधानसभा में 162353 में 799 पोस्टल बैलेट के मत हैं। कांग्रेस के विजयशंकर दुबे को 76, जेडीयू के हेमनारायण साह का 138 वहीं लोजपा के डॉ. देवरंजन सिंह को पोस्टल बेलेट में 88 मत मिला है।

निर्दलियों को भी मिले पोस्टल बैलेट में वोट
सीवान सदर के विधायक व इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले व्यासदेव प्रसाद को पोस्टल बैलेट में 20 वोट मिले। वहीं जीरादेई में निर्दलीय उगम पाठक को 36 व श्रीनिवास यादव को 11, दरौली में शिवकुमार मांझी को 16, दरौंदा में रोहित कुमार अनुराग का 23. बड़हरिया में डॉ अशरफ अली को 20 व गोरेयाकोठी में निर्दलीय अनप कुमार तिवारी को 11 मत पोस्टल बैलेट में मिला है।

अन्य समाचार