हो ना 6 हफ्तों में इन 6 बातों पर गौर कीजिए सब कुछ है प्री-प्‍लांड, यकीन न हो

बिग बॉस 14' को शुरू हुए अब करीब 6 हफ्ते बीत गए हैं। घर में वाइल्‍ड कार्ड एंट्री से लेकर नॉमिनेशन और इविक्‍शन तक स‍बकुछ हो रहा है। अब तक कमोबेश हर दर्शक ने किसी न क‍िसी को अपना फेवरिट बना भी लिया होगा। 'वीकेंड का वार' में सलमान खान की बातें सुन कुछ दर्शक अपनी राय बदल भी रहे होंगे। लेकिन शो में कुछ ऐसा भी हो रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि सबकुछ पहले से प्री-प्‍लांड है। जी हां, कम से कम 6 हफ्तों में 6 ऐसे मौके आए हैं, जब ऐसा जाहिर हुआ है कि शो में जो हो रहा है, वह पहले से ही सोचा-समझा और योजनाबद्ध है। एक बात स्‍पष्‍ट कर दें कि यहां हम शो पर नहीं, बल्‍क‍ि शो के एक कंटेस्‍टेंट की बात कर रहे हैं और वो हैं राहुल वैद्य।

आपको शायद यकीन न हो, लेकिन राहुल वैद्य जिस तरह से घर में खेल रहे हैं यह आशंका जाहिर होती है कि वह पहले ही सबकुछ सोच कर आए हैं। वह या तो खुद मास्‍टरमाइंड हैं या फिर उनके पीआर वालों ने उन्‍हें अच्‍छे से सीख देकर यहां भेजा है। शुरुआत पहले हफ्ते से करते हैं। राहुल वैद्य ने घर में एंट्री ली। जहां कुछ सदस्‍य सुपर ऐक्‍ट‍िव नजर आए, वहीं राहुल वैद्य कम बोलने वाले, ज्‍यादे उलझने वाले नहीं, खुद पर सवाल उठने पर ही बहस करने वाले सदस्‍य के रूप में नजर आए। यानी एक ऐसा इंसान जो जरूरी बातों पर ही बोलता है। ज्‍यादा उलझता नहीं। दूसरे के मामलों में टांग नहीं अड़ाता। इसका असर यह हुआ कि राहुल सबसे इनऐक्‍ट‍िव सदस्‍यों में बॉटम थ्री में रहे। लेकिन फायदा यह हुआ कि राहुल की इमेज एक सीरियस और समझदार इंसान की बनने लगी।

अन्य समाचार