मंगलपुर व मलपुरवा में बने चेकपोस्ट, पेराई सत्र की समाप्ति तक तैनात रहेंगे जवान

बगहा। गन्ने के पेराई सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही नगर के मध्य से गुजरे एनएच पर जाम लगने लगा है। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि गन्ने लदे वाहनों को दिन में शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। यह आदेश प्रभावी हो चुका है। अब वाहनों को रोकने के लिए चेकपोस्ट बनाया जा रहा है। एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि मंगलपुर और मलपुरवा में चेकपोस्ट बनाए जा रहे हैं। दोनों चेकपोस्टों पर चार-चार जवानों की तैनाती की गई है। मिल प्रबंधन भी यहां अपने कर्मियों की तैनाती करेगा। जो वाहनों के टोकन की जांच करेंगे। साथ ही वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने में जवानों की मदद करेंगे। दोनों चेकपोस्ट पर जवान गन्ने के पेराई सत्र की समाप्ति तक तैनात रहेंगे। एसडीएम ने कहा कि सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक शहर में एक भी गन्ना लदा वाहन प्रवेश नहीं करेगा। इसके साथ साथ जाम की समस्या से निपटने के लिए बगहा दो स्टेट बैंक चौराहे पर जवानों की तैनाती की गई है। ये जवान ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि जाम से निपटने में प्रशासन का सहयोग करें तथा सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें। इसके साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करें। यदि कोई भी वाहन सड़क के किनारे खड़ा पाया गया तो चालक से जुर्माना वसूल किया जाएगा। बता दें कि आठ नवंबर से बगहा चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ। इसके बाद से लगातार जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे। बुधवार को हुई अधिकारियों की बैठक में निर्णय हुआ कि सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक नगर में गन्ना लदे वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। इसके साथ ही वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार