Google Photos में से डिलीट हो गई हैं तस्वीरें, तो न हो परेशान, ऐसे लाएं वापस



Google Photos सबसे बेस्ट फोटो बैकअप ऐप में से एक है। ज्यादातर यूजर्स अपनी फोटो को सुरक्षित रखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स गलती से गूगल फोटो ऐप में से तस्वीरें डिलीट कर देते हैं, जिसके बाद वह तस्वीरें रिकवर नहीं कर पाते हैं। अगर आपसे भी गूगल फोटो में से महत्वपूर्ण तस्वीरें डिलीट हो गई हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप अपनी डिलीट हुई महत्वपूर्ण फोटो को आसानी से वापस ला सकेंगे। आइए जानते हैं...
Android और iPhone यूजर्स ऐसे लाएं फोटो वापस
60 दिनों तक ट्रैश में मौजूद रहती हैं डिलीट हुई फोटो
आपको बता दें कि डिलीट हुई तस्वीरें गूगल फोटो के ट्रैश सेक्शन में 60 दिनों तक मौजूद रहती हैं। अगर आप 60 दिनों के बाद फोटो को रिकवर करना चाहेंगे, तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। तो समय रहते सारी फोटो या वीडियो को रिकवर कर लें।

अन्य समाचार