Vivo ने V20SE स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया, धांसू सेल्फी कैमरा के साथ जानिए इसके फीचर्स

Vivo ने V20 एसई स्मार्टफोन (smartphone) को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके किनारों पर ब्लू कलर की लाइनिंग (Blue color lining) दी है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में यूजर्स को लुभाने के लिए स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर (Selfie camera sensor) भी दिया है.

नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपने वी20 एसई स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट एक्वामरीन ग्रीन भारत में लॉन्च कर दिया है. वीवो ने V20 एसई स्मार्टफोन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके किनारों पर ब्लू कलर की लाइनिंग दी है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में यूजर्स को लुभाने के लिए स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट और 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है. आइए जानते है vivo v20Se स्मार्टफोन की अन्य खूबियां...
vivo v20Se की डिस्प्ले- कंपनी ने अपने इस फोन में 6.44 इंच फुल-एचडी+(1800x2400) पिक्सल एमोलेड स्क्रीन दी है. vivo v20Se स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित है और ओएस 11 पर काम करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम स्लॉट दिए है.
vivo v20Se की बैटरी और कैमरा- vivo v 20 Se में कंपनी ने 4100 mAh की बैटरी दी है जो 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. वहीं कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, अपर्चर एफ/1.8 है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है. वहीं कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है.
vivo v20Se की भारत में कीमत- कंपनी ने vivo v 20 Se 8जीबी/128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20 हजार 980 रुपये रखी है. यह फोन आपको दो कलर वेरिएंट एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक में मिल जाएगा. इस फोन को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

अन्य समाचार