मिकी माउस, डोनल्ड डक, बग्स बनी जैसे कार्टूनों को कोर्ट का समन, लोगों ने पूछा- इनका जुर्म क्या है?

बचपन के आपके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स मिकी माउस, डोनल्ड डक, बग्स बनी, स्नो व्हाइट को कोर्ट की ओर से समन किया गया है. ये जानकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इन कार्टून कैरेक्टर्स ने ऐसी क्या गलती की है कि कोर्ट से इनको बुलावा आ गया है, तो आइए जानते हैं आखिर क्या है ये माजरा…

दरअसल ये सब जो हुआ है वो काफी फनी है और लोग कोर्ट द्वारा ऐसा करने को लेकर उसका मजाक बना रहे हैं. जिन कार्टून कैरेक्टर्स के नाम कोर्ट के समन की लिस्ट में हैं उनमें डोनल्ड डक, मिकी माउस जैसे फेमस कैरेक्टर्स के अलावा मिनी माउस, टिंकर बेल, डैफी डक, बज लाइटईयर, कैप्टन हुक, रोड रनर, डैफ्नी डक जैसे कैरेक्टर्स के भी नाम शामिल हैं.
ट्विटर पर ही ट्रेंड कर रहा #TwitterBan, ये जोक्स देखने के बाद हंसी रोक पाना होगा मुश्किल
इन सभी कार्टून कैरेक्टर्स के नाम एक छोटी चूक के कारण यूनाइटेड किंग्डम के स्टोक क्राउन कोर्ट के कंप्यूटर्स पर मौजूद ऑफिशियल लिस्ट में दिखने लगे और देखते ही देखते कंप्यूटर स्क्रीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. स्क्रीन पर दिख रही लिस्ट में कार्टून कैरेक्टर्स को सुबह 10 बजे जब कोर्ट खुले तब पेश होने के लिए कहा गया है. वायरल हो रहे कंप्यूटर के स्क्रीनशॉट में कार्टून कैरेक्टरों के नाम और कोर्ट में पेश होने का समय और तारीख लिखी हुई है.
What's going on at #stoke #crowncourt tomorrow?! #listing @TheCriminalBar Is it someone's last day?! pic.twitter.com/BozbbhQkhQ
- Leisha Bond (@Leisha007) November 11, 2020
That’s a disgrace. Road Runner is an innocent victim – it’s Wile E. Coyote who should be up before the beak. pic.twitter.com/lSnkPJfn3Q
- Christopher Goulding (@GouldingChris) November 11, 2020
वहीं जब तस्वीरें वायरल हो गईं तो कोर्ट ने डिज्नी कैरेक्टर्स का इस तरह लिस्ट में नाम दिखाए जाने को लेकर माफी मांगी. कोर्ट के कुछ अधिकारियों ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा था. कोर्ट केस मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए टेस्टिंग कर रहा था और कार्टून कैरेक्टर्स के नाम टेस्ट केसेस के रूप में रखे गए थे.
The post मिकी माउस, डोनल्ड डक, बग्स बनी जैसे कार्टूनों को कोर्ट का समन, लोगों ने पूछा- इनका जुर्म क्या है? appeared first on TV9 Bharatvarsh.

अन्य समाचार