Vivo Y51 (2020) भारत में जल्द दे सकता है दस्तक, सर्टिफिकेशन मिलने की खबर

by Aman Pathan November 13, 2020, 8:24 PM 120 Views

Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन सितंबर महीने में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार वीवो वाई51 (2020) स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह डिवाइस जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो पाकिस्तान में लॉन्च हुआ यह फोन एमोलेड डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Mysmartprice की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Vivo Y51 (2020) स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Vivo V2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लेकिन, इस लिस्टिंग में यह कहीं साफ नहीं होता कि यह मॉडल नंबर वीवो वाई51 (2020) का ही है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, यह मॉडल नंबर इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां इस फोन के नाम का साफतौर पर उल्लेख किया गया था किय यह वीवो वाई51 फोन है।
पाकिस्तान में लॉन्च हुए वीवो वाई51 (2020) की कीमत PKR 36,999 (करीब 16,300 रुपये) है। यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम है। फोन मिस्टिक ब्लैक, जेज़ ब्लू और ड्रीम व्हाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है।
वीवो वाई51 (2020) के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 6.38 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। फोन में आगे की तरफ कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। यह Vivo स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले मोड है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।
Vivo Y51 (2020) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, एफ/ 1.8 लेंस के साथ। अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर इस सेटअप का हिस्सा हैं। कैमरा ऐप में पाम कैप्चर, वॉयस कंट्रोल, स्लो मोशन रिकॉर्डिंग,सुपर मैक्रो, सुपर नाइट मोड और एआई फेस ब्यूटी जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Vivo Y51 (2020) की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आपको डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी मिलेगी। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर चलता है।
Read Later Add to Favourites Add to Collection

अन्य समाचार