दीवाली व छठ पूजा पर चुस्त-दुरुस्त रहेगी सुरक्षा व्यव्यस्था

अररिया। दीवाली, चित्रगुप्त पूजा और छठ पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को संयुक्त आदेश जारी कर करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारी को सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच और एसपी हृदयकांत द्वारा जारी संयुक्त आदेश में बताया गया कि जिला नेपाल सीमा से सटे होने के कारण नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट, माओवादी, उग्रवादी और अपराधियों के कारण संवेदनशील है। साथ ही अफवाह आदि कारणों से भी भीड़ आदि के नियंत्रित होने से भगदड़ होने के कारण घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। पर्व को लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही महिला पुलिस बल, स्टेटिक दंडाधिकारी और गश्ती दल का भी गठन किया गया है। धार्मिक स्थल पर डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध जिला प्रशासन ने आदेश निर्गत किया है कि दीवाली पर्व को लेकर जिले के कई मंदिरों में पूजा करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी मंदिरों के आस- पास डीजे बजाने और फटाका फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसकी सतत निगरानी एसडीओ अररिया और फारबिसगंज के नेतृत्व में किया जाएगा। जारी आदेश में मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर को अत्यंत संवेदनशील मंदिर के रूप में चिन्हित किया गया है और विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। अफवाह फैलाने वाले, धार्मिक उन्माद वाले शरारती तत्वो को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।


नगर परिषद करेगी छठ घाट की सफाई- डीएम द्वारा छठ पर्व को लेकर नगर परिषद को पत्र भेजकर छठ घाट की सफाई का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा एसडीओ को सभी छठ घाट की सत्यापन कर पहुँच पथ, प्रवेश और निकास मार्ग, रोशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिग, नदी घाट पर ध्वनि विस्तारक यंत्र स्थापना का निर्देश दिया गया। डीएम ने छठ घाट पर किसी विशेष स्थिति से निपटने के लिए मोटरबोट की व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा रोशनी टॉर्च की व्यवस्था, चिकित्सा दल की मौजूदगी, विद्युत व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार