Messenger में आया वैनिश मोड, खुद से मैसेज होंगे डिलीट, ऐसे करेगा काम..

Messenger Vanish mode: Messenger में आया वैनिश मोड, खुद से मैसेज होंगे डिलीट, ऐसे करेगा काम..

इस शापित मंदिर में जाने से आप बन सकते हो पत्थर, जानें क्या है रहस्य..
Messenger Vanish mode: Facebook ने Messenger के लिए वैनिश मोड़ जारी किया है| Messenger के अलावा Instagram में भी वैनिश मोड दिया जाएगा| मैसेंजर में वैनिश मोड फ़िलहाल चुनिंदा जगहों पर अपडेट के ज़रिए दिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही यह सभी के लिए लांच किया जायेगा|
Facebook ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है, 'मैसेंजर में वैनिश मोड जारी करते हुए हम काफ़ी उत्साहित हैं| इसके तहत आप ऐसे मैसेज भेज पाएंगे जो ख़ुद से ग़ायब हो जाएँगे| जैसे ही आप मैसेज देख लेंगे और चैट से हटेंगे मैसेज ख़ुद ग़ायब हो जाएँगे'| Messenger के वैनिश मोड को यूज करना बेहद आसान है| अपडेट दिए जाने के बाद आप मौजूदा मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही वैनिश मोड में पहुँच जाएँगे| दुबारा स्वाइप अप करने का बाद फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएँगे|
सर्दियों में बीमारियों से बचने के लिए जरूर खाएं ये चीजें.
Click Here For Free Test Series For SSC, Bank, Railway - Join Us Now
Messenger Vanish mode: फ़ेसबुक मैसेंजर के वैनिश मोड में सिर्फ़ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि जीफ, स्टिकर्स और फ़ोटोज़ भी ख़ुद से ग़ायब हो सकते हैं| इसी तरह का फ़ीचर WhatsApp के लिए भी जारी किया है जो 7 दिन में ख़ुद से मैसेज डिलीट कर देता है| फेसबुक ने कहा है कि मैसेंजर में वैनिश मोड तब ही यूज किया जा सकेगा जब दोनों लोग मैसेंजर में एक दूसरे से कनेक्टेड हैं| आप ये भी तय कर सकेंगे कि किसी कॉन्टैक्ट के साथ वैनिश मोड में एंटर करना है या नहीं| अगर कोई वैनिश मोड में चैट का स्क्रीनशॉट लेता है तो आपको इसका भी नोटिफिकेशन मिलेगा|
फ़ेसबुक का ये वैनिश मोड पहले मैसेंजर में आ दिया जा रहा है| इसके बाद कंपनी इसे इंस्टाग्राम के लिए भी जारी करेगी| इस फ़ीचर को यूज करने के लिए ऐप अपडेट करना होगा| लेकिन अभी भारतीय यूजर्स को ये फ़ीचर नहीं मिल रहा है| पर जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा|
ऐसे करें बिना मोबाइल रजिस्टर्ड करें आधार कार्ड प्रिंट, जानें पूरा तरीका..

अन्य समाचार