Apple iPhone 12 Pro Max की बैटरी का हुआ खुलासा, जानें कितनी है पावर

Apple iPhone 12 प्रो मैक्स ने अपनी एक नई तस्वीर में यह खुलासा किया है कि इसमें 3687एमएएच की बैटरी दी गई है. तस्वीर के मुताबिक, iPhone 12 प्रो मैक्स में iPhone 12 और iPhone 12 प्रो की ही तरह मदरबोर्ड बांयी तरफ है.

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले के मॉडलों में यह मदरबोर्ड दाहिने तरफ होता था.
वोडाफोन नीदरलैंड पर आधिकारिक लिस्टिंग के माध्यम से नए iPhone के बाकी हिस्सों की ही तरह बैटरी की क्षमता का भी खुलासा किया गया है. जिसमें पता चला है कि iPhone 12 और 12 प्रो में 2,815 की बैटरी दी गई है, जबकि 12 मिनी पैक में सबसे छोटी 2227एमएएच की बैटरी दी गई है.
सैमसंग ने 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया अपना Exynos 1080 प्रोसेसर, जानें इसकी खासियत
iPhone 12 प्रो मैक्स में iPhone की अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी गई है. 6.7 इंच की यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है.
iPhone 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स के 128 जीबी, 265 जीबी और 512 जीबी के मॉडल को क्रमश: 119,900 और 129,900 की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे आप ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
आईफोन 12 सीरीज के ये दो दमदार फोन अब भारत में भी खरीद सकते हैं आप, फीचर्स और कीमत ये
iPhone 12 और iPhone 12 मिनी को 64 जीबी, 128 जीबी और 265 जीबी में क्रमश: 69,900 रुपये, 79,900 रुपये और 84,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे आप ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
iPhone 12 मिनी और 12 प्रो मैक्स के फीचर्स
आईफोन 12 मिनी में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है. इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है. फोन में A14 बायोनिक चिप दी है.
फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं. इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
WhatsApp के ये 5 दमदार फीचर्स, जिनका इस्तेमाल आपको तुरंत करना चाहिए
आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है. इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है. इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है. ये 5X जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
(इनपुट-IANS)
The post Apple iPhone 12 Pro Max की बैटरी का हुआ खुलासा, जानें कितनी है पावर appeared first on TV9 Bharatvarsh.

अन्य समाचार