WhatsApp में बदलने वाला है यह फीचर, नए नाम के साथ होगा लॉन्च

WhatsApp अपने ऐप में लगातार नए फीचर्स ऐड कर रहा है. हाल ही में खबर आई थी कंपनी Vacation mode पर काम कर रही है जो यूजर्स को अपने मैसेज को Archive Chats में रखने में मदद करेगा जिससे आपके आर्काइव चैट में आने वाले मैसेज बाहर नहीं आएंगे. लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने Archived Chats का नाम बदलने जा रही है.

वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Archived Chats को “Read Later” का नाम देने जा रही है. WABetaInfo के अनुसार यह “Archived Chats” का अपडेटेड वर्जन होगा लेकिन इस केस में आर्काइव चैट में नए मैसेज के आने पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा. वहीं चैट को अनआर्काइव करते समय यह प्रॉसेस उलटा हो जाएगा. इस फीचर के रोलआउट होने पर यूजर्स को उनके चैट लिस्ट के टॉप में Read Later का ऑप्शन मिलेगा.
नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि Read Later को Archived Chats में बदल दिया गया है. ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार जब नया मैसेज चैट में आएगा तो वह रीड लेटर सेक्शन में दिखेगा और आपको कोई नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा. यूजर्स वैकेशन मोड को रीड लेटर सेटिंग्स में जाकर डिसेबल कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से इस फीचर के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और अभी इस फीचर पर काम किया जा रहा है और भविष्य में इसे उपलब्ध करवाया जा सकता है.

अन्य समाचार