मार्केट में मचा रहा है तहलका, कीमत बहुत कम बिना बिजली के रोशनी देने वाला बल्ब

मार्केट में एक ऐसा स्मार्ट एलईडी बल्ब आ चुका है. जो बिना बिजली के भी 4 घंटे तक रोशनी दे सकती है. इस LED बल्ब का नाम Halonix Inverter LED Bulb B22 है. यह LED बल्ब 9W की बिजली खपत करता है. इस LED बल्ब में चार्ज होने वाली बैटरी लगी हुई है, जो चार्ज होता है और यह LED बल्ब रौशनी देने के साथ-साथ ही इसमें लगी बैटरी आटोमेटिक चार्ज होते रहती है. LED बल्ब में लगी बैटरी को चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है और जैसे ही इसमें लगी बैटरी चार्ज हो जाती है तो यह LED बल्ब आटोमेटिक चार्ज होना बंद हो जाता है. इस LED बल्ब में 2600mAh की बैटरी मौजूद है.ऐसे में जब भी आपके घर की बिजली अचानक चली जाए तो यह LED बल्ब आपके घरों में 4 घंटे तक रोशनी देते रहती है. इस LED बल्ब की कीमत 429 रुपए रखी गई जिसे आप आसानी से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न से खरीद सकते हैं.

अन्य समाचार